13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली छठ घाट खतरनाक, पूजा पर रोक

जमशेदपुर: कपाली छठ घाट को जिला प्रशासन ने डेंजर घोषित करते हुए इस घाट पर पूजा अर्चना पर रोक लगा दी है. घाट पर अत्यधिक पानी एवं कटाव के कारण यह रोक लगायी गयी है. कपाली घाट पर पूजा करने वाले व्रतियों के लिए सोनारी दुमुहानी घाट पर जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था […]

जमशेदपुर: कपाली छठ घाट को जिला प्रशासन ने डेंजर घोषित करते हुए इस घाट पर पूजा अर्चना पर रोक लगा दी है. घाट पर अत्यधिक पानी एवं कटाव के कारण यह रोक लगायी गयी है.

कपाली घाट पर पूजा करने वाले व्रतियों के लिए सोनारी दुमुहानी घाट पर जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. एडीसी गणोश कुमार एवं एसडीओ प्रेम रंजन ने जेएनएसी को तत्काल कपाली घाट पर डेंजर जोन का बोर्ड एवं जुस्को को बेरेकेटिंग करने को कहा है. ताकि अप्रिय घटना नहीं घटे. इससे पूर्व सोमवार को एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी, कर दारोगा अयोध्या सिंह ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

शहर के प्रमुख 45 छठ घाट
स्वर्णरेखा घाट साकची, भुइयांडीह पांडेय घाट, भुइयांडीह दुलाल घाट, कपाली घाट, सती घाट ,सिदगोड़ा सूर्य मंदिर ,बेलीबोधनवाला घाट ,कदमा नया बस्ती घाट,कदमा सब स्टेशन घाट, कदमा रामजनम नगर के सामने , विजया हेरिटेज 6 एवं 7 फेज,कदमा शास्त्रीनगर के सामने, हुडको लेक, दीनबंधु शिव मंदिर एवं महावीर मंदिर घाट, लेडी इंदर सिंह स्कूल घाट (सीटू घाट), जेम्को तालाब टेल्को , लक्ष्मीनगर तालाब, टेल्को आम बागान मैदान घाट, टीआर टाइप घाट , बिरसानगर हुड़लुंग घाट, बारीडीह बस्ती स्वर्णरेखा घाट, बागुनहातु घाट, सिदगोड़ा लाल भट्टा घाट, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, वर्कर्स कॉलेज घाट, चाणक्यापुरी (कुंवर बस्ती घाट), शांतिनगर संजय पथ घाट, स्वर्णरेखा घाट मानगो की तरफ , जुगसलाई शिव पार्वती घाट , जुगसलाई गौरी शंकर रोड घाट

बागबेड़ा दुर्गापूजा मैदान छठ तालाब, गदड़ा तालाब छठ घाट, छोटागोविंदपुर तालाब छठ घाट, बागबेड़ा कुसुम घाट, करनडीह करीम तालाब, सरजामदा तालाब, बारीगोड़ा दुर्गापूजा मैदान घाट

मानगो अक्षेस में अन्य छठ घाट
7 नवंबर तक सभी घाट तैयार हो जायेंगे. पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर घाट मिलेंगे. घेराबंदी, बिक्री पर रोक के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर जो कमियां है. उसे दूर किया जायेगा. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

प्रेम रंजन, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें