जमशेदपुर: खाद्य और पेय पदार्थ में मिलावट की लगातार शिकायतों के बाद सोमवार को जुगसलाई व पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी़ फूड सेफ्टी एक्ट-2006 के तहत मिठाई की दो दुकान से चार सैंपल लिये गये. सभी सैंपल जांच के लिए रांची (नामकूम) भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट में मिलावट पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. छापंमारी में डॉक्टर पीएन तिवारी, डॉ समीर, राजू, नरेश प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
लाइसेंस की हुई जांच
छापेमारी के दौरान लाइसेंस की जांच की गयी. दुकानदार मानकों का सही से पालन कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच की गयी.
इन दुकानों के सैंपल लिये गये
भालुबासा : पूजा स्वीट्स से केसर पेड़ा व छेना मिठाई
सोनारी : शालीग्राम स्वीट्स से छेना की मिठाई व लड्डू