जमशेदपुर : परीक्षा में शामिल करने की मांग पर लोयोला बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राअों ने सोमवार की सुबह छह बजे से कॉलेज गेट जाम कर नारेबाजी की. कॉलेज के साथ उसी कैंपस में चलने वाले लोयोला स्कूल भी बंद करवा दिया. करीब 5 घंटे तक सभी ने प्रिंसिपल आइ टोप्नो से मुलाकात की कोशिश की. शुरू में प्रिंसिपल ने रिस्पांस नहीं दिया. इसके बाद विद्यार्थियों ने उनके चैंबर के बाहर धरना दिया. इसके बाद प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों से बात की.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उग्र ना हों, शांति बरतें. इस मामले में वे छात्र-छात्राअों का हित चाहते हैं. हालांकि मामला कोर्ट में है. इस कारण कुछ नहीं किया जा सकता है. कोर्ट के फैसले तक इंतजार करना होगा. विद्यार्थियों ने मांग की कि 20 नवंबर को हाइकोर्ट में सुनवाई है. अगर 20 को किसी कारण से सुनवाई टल जाती है, तो वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इस कारण सभी ने प्रिंसिपल के साथ राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिलने की योजना बनायी. दोपहर करीब 3 बजे प्रिंसिपल के नेतृत्व में सभी रांची के लिए रवाना हुए, लेकिन उन्हें पता चला कि राज्यपाल रांची में नहीं हैं. इसके बाद सभी लौट गये. तय किया गया है कि इस मामले में सभी 12 नवंबर को रांची जायेंगे अौर राज्यपाल से मांग करेंगे कि वे अपने विशेषाधिकार से कोल्हान विवि को आदेश दें कि लोयोला बीएड कॉलेज के सभी 100 छात्र-छात्राअों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाये.
राज्यपाल से करेंगे मांग : विद्यार्थी
विद्यार्थियों ने कहा कि इस मामले में अब राज्यपाल से अपील की जायेगी कि वे इस पूरे मामले में छात्र हित में आदेश दें. अगर 20 को किसी कारण से हाइकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाती है या फिर वर्डिक्ट नहीं आ पाता है, तो वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे.
क्या है मामला
लोयोला बीएड कॉलेज में सत्र 2014 के विद्यार्थियों का एडमिशन लिया गया था. कोल्हान विश्वविद्यालय की अोर से उसे उस सत्र की मान्यता नहीं दी गयी थी. एडमिशन लेने के साथ ही कक्षाएं भी हुई. अब परीक्षा देने पर रोक लगा दी गयी है. इस फैसले को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कोर्ट का शरण लिया था.
मैं विद्यार्थियों का दुश्मन नहीं : प्रिंसिपल
प्रिंसिपल आइ टोप्नो ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि विद्यार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो. मामला कोर्ट में है, इस कारण अपने स्तर से कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने विद्यार्थियों को धैर्य का परिचय देने का आह्वान किया.