22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर को मिली हत्या की धमकी, सरायकेला से आया फोन

गंभीर को मिली हत्या की धमकी, सरायकेला से आया फोन फ्लैग ::: साकची पुलिस की जांच में मोबाइल नंबर सरायकेला के होटल मालिक का निकला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के बिहार-झारखंड़ अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर को हत्या की धमकी दी गयी है. गंभीर ने साकची पुलिस को […]

गंभीर को मिली हत्या की धमकी, सरायकेला से आया फोन फ्लैग ::: साकची पुलिस की जांच में मोबाइल नंबर सरायकेला के होटल मालिक का निकला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के बिहार-झारखंड़ अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर को हत्या की धमकी दी गयी है. गंभीर ने साकची पुलिस को दे दी है. साकची पुलिस ने जांच में पाया है कि गंभीर को सरायकेला से फोन कर धमकी दी गयी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है. घटना 13 अक्तूबर की है. साकची पुलिस सिर्फ इतना ही बता रही है कि लिखित आवेदन मिला है. पुलिस सत्यता की जांच कर रही है.होटल मालिक के नंबर से किया गया फोनसाकची पुलिस ने मामले में गंभीर के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला. सीडीआर में पुलिस दो दिये गये नंबर से गंभीर के फोन पर रिसीव कॉल मिला. पता लगाने पर पुलिस को उक्त नंबर सरायकेला के एक व्यक्ति का पता चला. पुलिस टीम 7 नवंबर को सरायकेला गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस फोन नंबर से गंभीर को धमकी दी गयी थी, वह एक होटल मालिक का है. होटल मालिक ने साकची पुलिस को बताया है कि दो युवक उनके होटल में आये थे. होटल में कुछ देर रुके और उनका फोन लेकर किसी नंबर पर बातचीत करने लगे. बात में उन्होंने किसी को गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने अपना फोन ले लिया. इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस होटल मालिक के नंबर का इस्तेमाल धमकी देने में युवकों ने किया है, वह काफी वृद्ध है. कत्लेआम का इंसाफ मांगने का कर रहे थे विरोधफोन पर गंभीर को धमकी देने वाले कह रहे थे कि 84 दंगों का बहुत इंसाफ मांग रहा है. आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग करता है. शांत रहो वरना गोली मार देंगे. इतना कहने का बाद फोन काट दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें