22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर में शौचालय व स्नानघर बनाये सरकार (उमा 1, 2)

हर घर में शौचालय व स्नानघर बनाये सरकार (उमा 1, 2) – साकची में सफाई पर आयोजित सेमिनार में महिलाओं ने रखी मांग संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित इंजीनियर इंस्टीट्यूट में शनिवार को फ्रेश वाटर एक्शन नेटवर्क (साउथ एशिया) के सहयोग से श्रमजीवी महिला व टीआसीएससी जमशेदपुर ने एक सेमिनार का आयोजन किया. इसका विषय रोजमर्रा […]

हर घर में शौचालय व स्नानघर बनाये सरकार (उमा 1, 2) – साकची में सफाई पर आयोजित सेमिनार में महिलाओं ने रखी मांग संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित इंजीनियर इंस्टीट्यूट में शनिवार को फ्रेश वाटर एक्शन नेटवर्क (साउथ एशिया) के सहयोग से श्रमजीवी महिला व टीआसीएससी जमशेदपुर ने एक सेमिनार का आयोजन किया. इसका विषय रोजमर्रा जिंदगी में सफाई का अनुभव था. कार्यक्रम में सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी के सचिव मणिमय सिन्हा, महिला कल्याण समिति की सचिव अंजलि बोस, आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल, टीआरसीएससी के सचिव मानस दास और श्रमजीवी महिला समिति की सचिव पूरबी पॉल उपस्थित थी. मौके पर प्रभा जायसवाल ने कहा कि शहर में कई लोग रास्ते का कूड़ा उठाते हैं, जबकि खुले में शौच करते हैं. सरकार को ऐसे लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए. अंजलि बोस ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सामुदायिक शौचालय को नि:शुल्क किया जाये. मणिमय सिन्हा ने कहा कि स्कूलों में शौचालय बनाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ग्रुप डिसक्शन में महिलाअों ने रखी मांग सेमिनार में ग्रुप डिसक्शन सेशन रखा गया, जिसे महिला, किशोरी और वृद्ध महिला के रूप में बांटा गया. इसमें महिलाअों ने हर घर में शौचालय व स्नान घर, सामुदायिक शौचालय में पानी व साफ-सफाई, विद्यालयों में शौचालय की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें