सिखों में राेष, नहीं मनायेंगे दीपावली (उमा)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपंजाब में हुए बेअदबी समेत अन्य मामलाें काे लेकर सिख समुदाय ने दीपावली (बंदी छाेड़ दिवस) नहीं मनाने का फैसला किया है. इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त की आेर से इस संबंध में फरमान जारी किया गया है, जिसका अनुमाेदन श्री गुरुग्रंथ साहिब काे माननेवाले सभी लाेग करेंगे. सिख समाज के लाेग अपने घराें में पांच दीये शहीदाें की याद में जलायेंगे. घराें पर विद्युत सज्जा आैर आतिशबाजी नहीं करेंगे. सीजीपीसी कार्यालय में शनिवार काे इंदरजीत सिंह संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरुवचन सिंह व एसजीपीसी के अवतार सिंह ने इस फैसले पर मुहर लगायी है. 1984 के अॉपरेशन ब्लू स्टार, सिख कत्लेआम, अरुण वैद, ललित माकन आैर अर्जुन दास के नाम पर शहीद हरजिंदर सिंह जिंदे आैर सुखविंदर सिंह सुखा काे नाै अक्तूबर 1992 में दी गयी फांसी के विराेध स्वरूप इस बार दीपावली नहीं मनाने का फैसला किया गया है. मौके पर पटना तख्त के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगाे के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे, टुइलाडुंगरी के प्रधान जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, सीजीपीसी के महासचिव जसवंत सिंह भाेमा समेत कई गुरुद्वारा कमेटियाें के प्रधान व पदाधिकारी माैजूद थे.
Advertisement
सिखों में रोष, नहीं मनायेंगे दीपावली (उमा)
सिखों में राेष, नहीं मनायेंगे दीपावली (उमा)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपंजाब में हुए बेअदबी समेत अन्य मामलाें काे लेकर सिख समुदाय ने दीपावली (बंदी छाेड़ दिवस) नहीं मनाने का फैसला किया है. इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त की आेर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement