31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव :148 दावेदारों ने किया नामांकन

गम्हरिया/सरायकेला: पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का छठा दिन विभिन्न पदों के लिए 148 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन करने वालों में 30 मुखिया, 110 वार्ड सदस्य व आठ जिप सदस्य पद के उम्मीदवार शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम […]

गम्हरिया/सरायकेला: पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का छठा दिन विभिन्न पदों के लिए 148 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन करने वालों में 30 मुखिया, 110 वार्ड सदस्य व आठ जिप सदस्य पद के उम्मीदवार शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि पांच नवंबर है.

110 वार्ड सदस्यों ने भरे परचे
छठा दिन 110 वार्ड सदस्यों ने परचा दाखिल किया. इसमें दुगनी से आठ, मुड़िया से दो, टेंटोपोसी से छह, नारायणपुर से सात, यशपुर से चार, नवागढ़ से एक, डुडरा से तीन, ईटागढ़ से छह, जयकान से तीन, कांड्रा से सात, डुमरा से आठ, बुरूडीह से आठ, रापचा से छह, दुग्धा से पांच व बीरबांस से तीन शामिल हैं.

जोशी व अजय ने भरे परचे
वार्ड सदस्य पद के लिए चामारु पंचायत के वार्ड आठ से जोशी रानी व बुरुडीह पंचायत के वार्ड 11 से अजय मंडल ने परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद समर्थकों ने दोनों ही प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

गम्हरिया प्रखंड : मुखिया पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम
मुक्ता देवी (कांड्रा), सावना सोरेन, लोसो मार्डी व कुंवर मांझी (बुरूडीह), सुनिता बंकिरा व पुष्पा देवी (जगन्नाथपुर), यमुना देवी व बसंती सिंह सरदार (रापचा), विकास हेंब्रम, अर्जुन मांझी व विजय सोरेन (यशपुर), लखींद्र मुर्मू व गोपीनाथ हांसदा (जयकान), प्रियता टुडू (डुडरा), मोहन मार्जी (ईटागढ़), बेजी देवी, मीना देवी, चमेली देवी व तुलसी तियू (बड़ा कांकड़ा), बुधराम सरदार (बांधडीह), पार्वती सरदार (नारायणपुर), विभीषण सरदार (टेंटोपोसी), सावित्री मुदी (चामारु), गुलाब सिंह होनहागा व गणेश टुडू (बीरबांस), अंजु मुर्मु (कालिकापुर), निरोला सरदार (छोटा गम्हरिया), सीता हेंब्रम (दुग्धा), मिलू सरदार व दुर्गा हाइबुरु (दुगनी).

कहां कितना सीट है खाली : दुग्धा-तीन, मुडि़या-तीन, नारायणपुर-चार, बड़ाकांकड़ा-दो, बांधडीह-तीन, कांड्रा-तीन, कालिकापुर-दो, जगन्नाथपुर-सात, डुमरा-तीन, छोटा गम्हरिया-छह, जयकान-एक, ईटागढ़-एक, डुडरा-पांच, यशपुर-तीन, टेंटोपोसी-एक व चामारु-चार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें