जमशेदपुर: अपराधी सरगना अखिलेश सिंह को बुधवार को दुमका जेल से हजारीबाग जेल शिफ्ट कर दिया गया. जेलर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड का सजायाफ्ता समेत तीन दर्जन से अधिक मामलों के अभियुक्त अखिलेश सिंह को प्रशासनिक दो माह पूर्व घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल भेजा गया था.
पिछले माह दुमका जेल में हुई छापामारी में उसके पास से मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किये गये थे. इसके बाद से उसे दुमका से किसी दूसरे जेल स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही थी. जानकारों के अनुसार अखिलेश सिंह स्वयं दुमका जेल से किसी दूसरे जेल (रांची या हजारीबाग) जाना चाहता था.