23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक हुए कार्य पर नाराजगी जताते हुए डीसी ने दिये आदेश, 10 तक बांटें राशन कार्ड

जमशेदपुर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को 10 नवंबर तक राशन कार्ड बांटने का आदेश डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. मंगलवार को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ डीसी ने बैठक की. इसमें दीपावली के पहले 10 नवंबर तक राशन कार्ड लाभुकों के हाथ में पहुंचाने का निर्देश दिया. राशन कार्ड का […]

जमशेदपुर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को 10 नवंबर तक राशन कार्ड बांटने का आदेश डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. मंगलवार को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ डीसी ने बैठक की. इसमें दीपावली के पहले 10 नवंबर तक राशन कार्ड लाभुकों के हाथ में पहुंचाने का निर्देश दिया. राशन कार्ड का वितरण आंगनबाड़ी सहायिका के माध्यम से होगा. सबसे कम कार्ड वितरण मानगो में हुआ है. डीसी ने वितरण पर नाराजगी जतायी.

बुधवार तक सभी राशन कार्ड पर हस्ताक्षर, मोहर लगाकर तैयार करने का निर्देश दिया. एसओआर बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि पांच नवंबर को जमशेदपुर सदर और गोलमुरी सीडीपीओ के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार की बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, एसओआर बिंदेश्वरी ततमा, एसडीओ धालभूम आलोक कुमार, सीडीपीओ जमशेदपुर सदर व गोलमुरी और एमओ जयप्रकाश श्रीवास्तव, एमओ आरपी राही, एमओ अशोक कुमार सिंह, एमओ जुगसलाई आदि मौजूद थे.

चुनाव कार्य से मुक्त किये गये एमओ
लाभुकों तक राशन कार्ड पहुंचाने के लिए सभी एमओ को पंचायत चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. पंचायत चुनाव में जिस एमओ को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, उनकी जगह दूसरे अधिकारी को यह काम सौंपा जायेगा. एसओआर ने की एमओ के साथ बैठक : विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने अपने कक्ष में सभी एमओ के साथ बैठक कर राशन कार्ड वितरण की समीक्षा की. एसओआर ने एमओ से कहा कि कम राशन कार्ड है तो बताएं, ताकि राशन कार्ड की व्यवस्था की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें