पुरुषोत्तम से कट कर टाटा मोटर्सकर्मी की मौत (दूबे 23)टाटा मोटर्स में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था रमेश – परसुडीह के बारीगोड़ा रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर हुई घटना – शौच कर घर लौटने के दौरान हुई घटना, मौके पर ही दम तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह स्थित बारीगोड़ा रेलवे फाटक से कुछ दूर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से बारीगोड़ा निवासी रमेश कुमार शर्मा (40) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. रमेश टाटा मोर्टस कंपनी में अस्थायी कर्मचारी था. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के भाई विनोद शर्मा ने बताया कि रमेश रोजाना शौच के लिए रेलवे लाइन के पास जाते थे. मंगलवार को शौच से लौटने के दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. मौके पर मौजूद कृष्णा बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना रमेश के परिवार वालों को दी. गिट्टी-बालू का कारोबारी था रमेश : रमेश गिट्टी, बालू, ईंट का कारोबार करता था. वहीं टाटा मोटर्स कंपनी में अस्थायी कर्मचारी था. रमेश का एक बेटा और एक बेटी है. बस्ती में शोक का माहौल: रमेश की मौत के बाद बस्ती में शोक का माहौल है. खबर फैलते ही उसके घर पर लोगों का जुटान शुरू हो गया. लोगों ने बताया कि रमेश काफी मिलनसार स्वभाव का था. टाटा मोटर्स के कई कर्मचारी भी उसके घर पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुरुषोत्तम से कट कर टाटा मोटर्सकर्मी की मौत (दूबे 23)
पुरुषोत्तम से कट कर टाटा मोटर्सकर्मी की मौत (दूबे 23)टाटा मोटर्स में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था रमेश – परसुडीह के बारीगोड़ा रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर हुई घटना – शौच कर घर लौटने के दौरान हुई घटना, मौके पर ही दम तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह स्थित बारीगोड़ा रेलवे फाटक से कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement