19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहन व चंदन का कोर्ट में सरेंडर

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू निवासी भाजपा नेता छोटू पंडित उर्फ मुनीष पाठक हत्याकांड के नामजद आरोपी मोहन सिंह और चंदन सिंह ने शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर किया. यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. शनिवार को कुर्की की खबर मिलने पर दोनों आरोपियों ने अधिवक्ता के साथ विशाल गौरव की अदालत में […]

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू निवासी भाजपा नेता छोटू पंडित उर्फ मुनीष पाठक हत्याकांड के नामजद आरोपी मोहन सिंह और चंदन सिंह ने शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर किया. यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. शनिवार को कुर्की की खबर मिलने पर दोनों आरोपियों ने अधिवक्ता के साथ विशाल गौरव की अदालत में आत्मसमर्पण किया. मोहन सिंह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता जाना जाता है.
सरेंडर के दौरान मोहन और चंदन ने बताया कि घटना के समय दोनों मानगो में नहीं थे. पुलिस सही से छानबीन करेगी, तो मोबाइल टावर लोकेशन से इसकी जानकारी मिल जायेगी. मोहन सिंह ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण उसे जानबूझ कर आरोपी बनाया गया है.
गौरतलब है कि 29 अक्तूबर को छोटू पंडित को उसके घर से कुछ दूरी पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.मानगो थाना में मनीष पाठक के बयान पर विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, मोहन सिंह व चंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.घटना के बाद से शुक्रवार तक पांचों घर से फरार थे.
पार्टी के झंडा लगे वाहन से कोर्ट पहुंचे दोनों
मोहन सिंह और चंदन सिंह शनिवार को कोर्ट में एक पार्टी का झंडा लगी कार से पहुंचे थे. कोर्ट में उनके साथ पार्टी के कई लोग मौजूद थे. पार्टी की गाड़ी से आने के कारण पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
सोमवार को मिल सकता है कुर्की का आदेश
मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मानगो सहित अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुर्की को लेकर कोर्ट में अर्जी दी जा चुकी है. संभवत: सोमवार को कुर्की का आदेश कोर्ट से मिल जायेगा. उसके बाद अन्य आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की जायेगी.
तीन दिनों का मिला रिमांड
मोहन और चंदन के कोर्ट में सरेंडर के साथ मानगो पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए विशाल गौरव की अदालत में अर्जी दी. कोर्ट ने दोनों को तीन दिनों के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. हालांकि दोनों को शनिवार को जेल से नहीं लाया गया, रविवार को दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें