10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नन्हें इंजीनियरों ने बनाये 51 रोबोट

नन्हें इंजीनियरों ने बनाये 51 रोबोट – टेल्को क्लब अौर केपीएस कदमा में आयोजित रोबोटिक्स साइंस की वर्कशाॅप का समापनदिल्ली आइआइटी जाने के लिए शहर के 18 बच्चों को हुआ चयन फोटो दूबे जी अौर हैरी लाइफ रिपोर्टर, जमशेदपुर शहर में प्रतिभा की खान है. इस बात को शनिवार को शहर के नौनिहालों ने साबित […]

नन्हें इंजीनियरों ने बनाये 51 रोबोट – टेल्को क्लब अौर केपीएस कदमा में आयोजित रोबोटिक्स साइंस की वर्कशाॅप का समापनदिल्ली आइआइटी जाने के लिए शहर के 18 बच्चों को हुआ चयन फोटो दूबे जी अौर हैरी लाइफ रिपोर्टर, जमशेदपुर शहर में प्रतिभा की खान है. इस बात को शनिवार को शहर के नौनिहालों ने साबित कर दिखाया. दरअसल, टेल्को क्लब अौर केपीएस कदमा में आयोजित रोबोटिक्स साइंस के वर्कशाॅप में पहले दिन बच्चों ने जहां रोबोट बनाने की विधि जानी, वहीं दूसरे दिन शनिवार को ही उन्होंने न सिर्फ रोबोट को तैयार किया, बल्कि जूनियरों को रोबोट बनाने की जानकारी भी दी. टेल्को क्लब में आयोजित कार्यशाला में कुल 30 रोबोट तैयार किये गये, जबकि केपीएस कदमा में कुल 21 रोबोट तैयार हुए. शनिवार को कार्यशाला का समापन हुआ.———-तीन तकनीक पर आधारित बनाये रोबोट – वायर रोबोट – वायरलेस रोबोट – सेंसर बेस्ड रोबोट ———-क्विज में 18 बच्चों ने किया उम्दा प्रदर्शनकार्यशाला के दूसरे दिन एक सत्र रखा गया, जिसमें बच्चों को यह साबित करना था कि आखिर उन्होंने कार्यशाला से क्या सीखा. इसे साबित करने के लिए बच्चों ने रोबोट बनाया. रोबोट से संबंधित उनके किताबी ज्ञान को परखने के लिए क्विज का आयोजन भी किया गया. इसमें अंतिम रूप से कुल 18 बच्चों का चयन किया गया. सभी चयनित विद्यार्थियों ने क्विज में उम्दा प्रदर्शन किया. सभी चयनित विद्यार्थियों को मार्च में दिल्ली आइआइटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. ——–इनका हुअा चयन गौरव सिन्हा, आशुतोष, जयदीप अोझा, शुभम, मो. सलीक, उत्कर्ष मेहता, रूपम, गौतम, कृतिका, अन्नी, पूजा, मनीषा, अंकिता, अभिलाष, मो. साकिब, प्रिया, वितन दत्ता, प्रनीत दास ——————–अगला युग रोबोट का : आरआर मीणा टेल्को क्लब में रोबोटिक्स साइंस को लेकर आयोजित कार्यशाला के समापन अवसर पर सीबीएसइ पटना रीजन के रीजनल अॉफिसर आरआर मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगला युग रोबोट का है. इस दिशा में कैरियर के काफी अवसर है. जरूरत सिर्फ अपने आपको इसके लायक बनाने की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भले ही दुनिया में अगला युग रोबोट का है, लेकिन इंसान में मूल्यों का पतन नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो इंसान भी रोबोट बन जायेगा. उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों के साथ कभी समझौता न करने पर बल दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel