लोकेशन नहीं छिपा सकेंगे पुलिस अधिकारी (फोटो) फ्लैग- सिटी पेट्रोलिंग के दो वाहनों में लगाया गया जीपीएस – एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सीसीआर में की बैठक – सिटी पेट्रोलिंग वाहन सहित थाना पेट्रोलिंग जीप में भी लगेगा सिस्टम – टाइगर मोबाइल अब सीसीआर के अधीन, 16 वायरलेस सेट दिया गयासंवाददाता, जमशेदपुर शहर में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी अब गश्ती का लोकेशन छिपा नहीं सकेंगे. पेट्रोलिंग वाहन के पल-पल के लोकेशन की जानकारी कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) को मिलती रहेगी. जिला पुलिस को हाइटेक करने के लिए सिटी पेट्रोलिंग के वाहनों में शनिवार को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाया गया. अब घटना के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचेगी. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शनिवार को सीसीआर कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद दी. कार्यशैली और बेहतर बनायें : एसएसपी एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचने के लिए काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि सिटी पेट्रोलिंग वाहन की तरह थानों के सभी गश्ती वाहनों में जीपीएस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. सिटी पेट्रोलिंग के दो अन्य वाहनों व थानों के पेट्रोलिंग वाहनों में जल्द जीपीएस लगा दिया जायेगा. इसकी देखरेख सीसीआर से की जायेगी. इसके लिए सीसीआर इंस्पेक्टर जेके ठाकुर को प्रभार दिया गया है. एसएसपी ने कार्यशैली को और बेहतर बनाने का आदेश दिया. एसएसपी ने जेके ठाकुर के कार्य करने के तरीका की सराहना की. मौके पर सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी जंसिता केरकेट्टा, लॉ एंड ऑडर बीएन सिंह, अमर कुमार पांडेय, साकची सहित कई थाना प्रभारी मौजूद थे. ————————सीसीआर के निर्देश पर होगी पेट्रोलिंगसीसीआर इंस्पेक्टर के निर्देश पर जीपीएस लगे दो सिटी पेट्रोलिंग वाहन दो अलग-अलग मार्ग पर चलाये जायेंगे. एक वाहन सीतारामडेरा, गोलमुरी व सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में और दूसरा वाहन बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, साकची क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगा. टाइगर मोबाइल जवानों की मॉनीटरिंग भी अब सीसीआर की देखरेख में की जायेगी. शनिवार को करीब 16 टाइगर मोबाइल जवानों को वायरलेस सेट प्रदान किया गया, ताकि सूचना के आदान-प्रदान में आसानी हो सके. सिटी पेट्रोलिंग वाहनों को मिलेंगे चार मोबाइल सिटी पेट्रोलिंग के चार वाहनों को सरकारी मोबाइल नंबर दिया जायेगा. इन नंबरों को वाहनों पर डिस्पले किया जायेगा. इस नंबर पर कोई भी फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दे सकता है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचेगी. संदिग्ध दिखते ही जांच करें एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध दिखाई देने पर उसकी जांच व संदेह होने पर पूछताछ का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि वाहनों के कागजात से ज्यादा जरूरी है कि अपराधियों के पास से हथियार जब्त हो. सभी थाना प्रभारी को वैसे अपराधियों की सूची बना कर जमा करने का आदेश दिया, जो जमानत पर बाहर घूम रहे हैं. इसके लिए 24 घंटा का समय दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोकेशन नहीं छिपा सकेंगे पुलिस अधिकारी (फोटो)
लोकेशन नहीं छिपा सकेंगे पुलिस अधिकारी (फोटो) फ्लैग- सिटी पेट्रोलिंग के दो वाहनों में लगाया गया जीपीएस – एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सीसीआर में की बैठक – सिटी पेट्रोलिंग वाहन सहित थाना पेट्रोलिंग जीप में भी लगेगा सिस्टम – टाइगर मोबाइल अब सीसीआर के अधीन, 16 वायरलेस सेट दिया गयासंवाददाता, जमशेदपुर शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement