छात्रों को सफल इंसान भी बनायें : डॉ रस्तोगी (फोटो : ऋषि 8)फ्लैग : सृजनी पब्लिशर्स की इफेक्टिव टीचिंग इन बायोलॉजी कार्यशाला आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशिक्षकों का लक्ष्य सिर्फ बच्चों का बौद्धिक विकास ही नहीं, बल्कि उन्हें एक सफल इंसान बनाना भी होना चाहिए. अत: शैक्षणिक के साथ ही उनके सामाजिक, भावनात्मक व शारीरिक विकास पर भी ध्यान दें. यह बात बायोलॉजी की पुस्तकों की लेखिका व एनसीइआरटी की सदस्य डॉ वीर बाला रस्तोगी ने कही. वह शनिवार को बिष्टुपुर स्थित होटल सोनेट में सृजनी पब्लिशर्स द्वारा आयोजित कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थीं. उन्होंने बताया कि बच्चों को अत्यधिक होमवर्क न दें, बल्कि विषय वस्तु को विस्तार से समझायें. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर बल दिया जाना चाहिए. शिक्षण व चुनौतियों के बीच वैचारिक तालमेल जरूरी है. कार्यशाला में डॉ रस्तोगी ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न बीमारियों और बायोलॉजिकल शिक्षा के क्षेत्र में आये बदलाव व नये ट्रेंड से भी अवगत कराया. साथ ही बायोलॉजी साइंस की शिक्षा को और प्रभावी बनाने के टिप्स दिये. इससे पहले कार्यशाला की विधिवत शुरुआत हुई. कार्यशाला में शहर स्थित विभिन्न सीबीएसइ, आइसीएसइ स्कूलों के करीब 120 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. सृजनी पब्लिशर्स के सीनियर एरिया सेल्स मैनेजर अरुण सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्रों को सफल इंसान भी बनायें : डॉ रस्तोगी
छात्रों को सफल इंसान भी बनायें : डॉ रस्तोगी (फोटो : ऋषि 8)फ्लैग : सृजनी पब्लिशर्स की इफेक्टिव टीचिंग इन बायोलॉजी कार्यशाला आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशिक्षकों का लक्ष्य सिर्फ बच्चों का बौद्धिक विकास ही नहीं, बल्कि उन्हें एक सफल इंसान बनाना भी होना चाहिए. अत: शैक्षणिक के साथ ही उनके सामाजिक, भावनात्मक व शारीरिक विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement