परीक्षार्थियों को मिला मेडल व प्रमाण पत्र (फोटो: हैरी 8)फ्लैग : उड़ान-2015 की जिला स्तरीय आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित आइटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 की जिला स्तरीय परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई. इसके लिए करीम सिटी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में 90 में से 80 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 10 अनुपस्थित रहे. परीक्षा की अवधि आधा घंटा थी.परीक्षार्थियों के तीन ग्रुप बनाये गये थे. प्रत्येक ग्रुप बारी-बारी से परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इसमें चयनित परीक्षार्थी राज्य स्तरीय उड़ान-2015 में भाग लेंगे. जिला स्तरीय परीक्षा के दौरान केंद्र पर डीआइओ सुनील कुमार, डीएसइ इंद्रभूषण सिंह, डीइओ कार्यालय के मिथिलेश मिश्र आदि उपस्थित थे. इससे पहले 15 अक्तूबर को स्कूल स्तरीय उड़ान-2015 परीक्षा का आयोजन किया गया था, जो शहर समेत जिलेभर में 28 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. स्कूल स्तरीय परीक्षा में 1249 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.एक घंटा विलंब से शुरू हुई परीक्षापरीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. एडमिट कार्ड में भी परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे अंकित था. लेकिन, परीक्षार्थियों को करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ा. इस तरह सुबह 10:30 बजे परीक्षा आरंभ हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
परीक्षार्थियों को मिला मेडल व प्रमाण पत्र
परीक्षार्थियों को मिला मेडल व प्रमाण पत्र (फोटो: हैरी 8)फ्लैग : उड़ान-2015 की जिला स्तरीय आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित आइटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 की जिला स्तरीय परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई. इसके लिए करीम सिटी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में 90 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement