जमशेदपुर: साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में गवर्निंग बॉडी के गठन के बाद से कक्षाएं तो आरंभ हो गयी हैं, लेकिन प्राचार्य कक्ष में ताला लटका है.
कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारियों ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया है. उनका मानना है कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. कॉलेज में प्राचार्य नहीं हैं, इस कारण ऐसा किया गया है. हालांकि विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि शिक्षकों की सेवानिवृत्त की उम्रसीमा बढ़ा कर 65 वर्ष की गयी है, जबकि शिक्षक-कर्मचारियों ने अधिसूचना को मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह निजी कॉलेज है, जहां शासी निकाय है.
अधिसूचना के आलोक में तत्कालीन शासी निकाय की ओर से कॉलेज में सेवानिवृत्त की उम्रसीमा 65 वर्ष किये जाने संबंधी आदेश लागू नहीं किया गया है. यदि शासी निकाय इसे लागू करता है, तो उन्हें मान्य होगा.
केंद्रीय होमियोपैथी परिषद भी दे चुका है सूचना : कुलवंत सिंह
डॉ कुलवंत सिंह ने बताया कि जहां विश्वविद्यालय ने उम्रसीमा 65 वर्ष किये जाने संबंधी अधिसूचना जारी की है, वहीं केंद्रीय होमियोपैथी परिषद (नयी दिल्ली) ने पत्र के माध्यम से संबंधित सूचना दी है. परिषद की ओर से बताया गया है कि विश्वविद्यालय की अधिसूचना परिषद की एक्ट की धारा 9(3) के अनुरूप है, जिसमें सेवानिवृत्त की उम्रसीमा 65 वर्ष की गयी है.