25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस हरिजन बस्तीवासियों ने किया थाना पर हंगामा

बर्मामाइंस हरिजन बस्तीवासियों ने किया थाना पर हंगामा- थाना में दोनों पक्षों के समझौता के बाद मामला हुआ शांतसंवाददाता,जमशेदपुर बुधवार की शाम बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के लोगों ने महेश मुखी के गिरफ्तारी के विरोध में बर्मामाइंस थाना पर प्रदर्शन किया. इस दौरान हरिजन बस्ती की महिलाओं ने बर्मामाइंस सड़क जाम करने का प्रयास किया. हंगामा […]

बर्मामाइंस हरिजन बस्तीवासियों ने किया थाना पर हंगामा- थाना में दोनों पक्षों के समझौता के बाद मामला हुआ शांतसंवाददाता,जमशेदपुर बुधवार की शाम बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के लोगों ने महेश मुखी के गिरफ्तारी के विरोध में बर्मामाइंस थाना पर प्रदर्शन किया. इस दौरान हरिजन बस्ती की महिलाओं ने बर्मामाइंस सड़क जाम करने का प्रयास किया. हंगामा देख पुलिस ने बज्र वाहन बुला कर मामला शांत कराया. घटना की सूचना मिलने पर टेल्को थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बर्मामाइंस थाना में दोनों ओर से समझौता होने के बाद मामला को शांत कराया गया. बिजली कनेक्शन काटने पर पहले जुस्को ब्रांच ऑफिस पर हुआ हंगामा बर्मामाइंस हरिजन बस्ती में जुस्को का बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले लोगों के घर का कनेक्शन बुधवार को श्रद्धा ग्रुप एजेंसी के लोगों द्वारा काट लिया गया. जिसमें महेश मुखी के घर का कनेक्शन भी काट दिया गया. इसके बाद महेश मुखी अपने साथियों के साथ बर्मामाइंस स्थित जुस्को ब्रांच ऑफिस जा कर तालाबंदी कर दी. विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. साथ ही महेश मुखी ने कर्मचारियों को बस्ती में ले जा कर फिर से कनेक्शन जुड़वाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रद्धा ग्रुप एजेंसी के अधिकारी ने बर्मामाइंस थाना में महेश मुखी और अन्य के खिलाफ मारपीट और तालाबंदी करने का केस दर्ज कराया था. बाद में महेश मुखी को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लेकर आ गयी. विरोध स्वरूप बस्ती के लोगों ने थाना का घेराव कर दिया. भीड़ देख पुलिस महेश मुखी को दूसरे थाना लेकर जाने लगी. इस दौरान बस्ती की महिलाओं ने पुलिस जीप को रोका. लेकिन पुलिस के अन्य बल के हस्तक्षेप करने के बाद जीप को वहां से दूसरे थाना के लिए रवाना किया गया. बस्ती के लोगों का आरोप था कि पुलिस महेश मुखी को बिना कारण का गिरफ्तार की है. मौके पर पहुंचे महावीर मूर्मू अपने साथियों साथ पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को सुलह कराया. साथ ही पुलिस के समक्ष भविष्य में इस प्रकार की हरकत नहीं करने की बात भी लिखित दी गयी.मौके पर पहुंची पैंथर सिक्युरीटी इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कंपनी के पैंथर सिक्यूरिटी भी मौके पर पहुंची. साथ ही जुस्को के कई अधिकारी भी बर्मामाइंस थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें