जमशेदपुर: गुलमोहर स्कूल की ओर से आयोजित गुलोत्सव के दूसरे दिन और अंतिम दिन ए गोखले को मिस्टर गुलमोहर जबकि आयुषी कुमारी को मिस गुलमोहर का खिताब दिया गया.
यह खिताब स्कूल प्रबंधन की ओर से दिया गया. इससे पहले शनिवार की सुबह इवेंट की शुरुआत हुई. आज ग्रुप सी (यानी नौवीं से 11 वीं तक) के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. सबसे पहले इस्टर्न सोलो, फिर इस्टर्न ग्रुप, मिमकरी, कॉमेटी स्टीक समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं. इस अवसर पर स्कूल की 12 वीं की छात्रओं ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल अनमोल है. हमने स्कूल में पढ़ाई के अलावा कई अच्छी बातें सीखी है. भले हम अगले साल इस स्कूल में नहीं रहेंगे लेकिन स्कूल जुड़ी यादें ताउम्र याद रहेंगी.
उन्होंने गुलोत्सव के समापन के दौरान दो नृत्य भी पेश किये. स्कूल की प्रिंसिपल सुनिता सिन्हा ने कार्यक्रम के दौरान सबों को संबोधित किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.