जमशेदपुर: धनबाद के भूली बाइपास रोड विनोद बिहारी चौक के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में टाटानगर रेलवे लाेकाे शेड के इलेक्ट्रिशियन संजय कुमार (38) की माैत हाे गयी. घटना में उसके पिता ब्रह्मदेव शर्मा (58) गंभीर रूप से घायल हाे गये. उन्हें इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में भरती कराया गया है.
जानकारी मिलते ही भूली आेपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे, उन्हाेंने शव काे अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. संजय कुमार परसुडीह थानांतर्गत कीताडीह मेन राेड में एक किराये के मकान में रहता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी आैर बच्चे काे लेकर मकान मालिक धनबाद के लिए रवाना हाे गये.
जानकारी के अनुसार मंगलवार काे संजय टाटानगर आने के लिए सुवर्णरेखा एक्सप्रेस पकड़ने अपने डी ब्लॉक सेक्टर सात से पिता के साथ निकला था. संजय माेटर साइकिल (जेएच 10-टी-3997) पर सवार हाेकर आवास संख्या 114 से निकला. उसके पिता ब्रह्मदेव शर्मा बाइक से उसे बाइपास राेड से स्टेशन छाेड़ने जा रहे थे. इसी दौरान बिनोद बिहारी चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक काे ठोकर मार दी. ठोकर लगने से पिता-पुत्र बीच सड़क पर गिर पड़े. टक्कर इतनी जाेरदार थी कि घटनास्थल पर संजय की मौत हो गयी. संजय के पिता ने हेलमेट पहन रखी थी, इसी वजह से उनकी जान बच गयी. संजय अपनी पत्नी आैर चार वर्षीय पुत्र के साथ कीताडीह में रह रहा था. तीन भाई व एक बहन के परिवार में संजय सबसे बड़ा था. मंगलवार काे शव का पोस्टमार्टम कर परिवार काे साैंप दिया गया. संजय का अंतिम संस्कार देर रात लिलौरी घाट पर किया गया.