31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिमकेन यूनियन चुनाव में 56 ने किया नामांकन

टिमकेन यूनियन चुनाव में 56 ने किया नामांकन चार कमेटी मेंबर हुए निर्विरोध, नाम वापसी आज (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर टिमकेन यूनियन के चुनाव में 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया है. चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि 60 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था. बुधवार को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. चुनाव में यूनियन […]

टिमकेन यूनियन चुनाव में 56 ने किया नामांकन चार कमेटी मेंबर हुए निर्विरोध, नाम वापसी आज (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर टिमकेन यूनियन के चुनाव में 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया है. चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि 60 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था. बुधवार को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. चुनाव में यूनियन के 260 सदस्य भाग लेंगे. 15 कमेटी मेंबर व 13 पदाधिकारियों का चुनाव होगा. 15 कमेटी मेंबरों का चुनाव संबंधित विभाग के कर्मचारी वोट से करेंगे जबकि पदाधिकारियों का चुनाव पूरी कंपनी के कर्मचारियों के वोट से होगा. जमशेदपुर में टिमकेन ही एक मात्र यूनियन है जहां के पदाधिकारियों को सभी कर्मचारी सीधे वोट से चुनते हैं. अन्य यूनियन में पदाधिकारियों का चुनाव कमेटी मेंबरों के द्वारा होता है. टिमकेन यूनियन का चुनाव 31 अक्तूबर को होगा अौर चुनाव पदाधिकारी के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व पदाधिकारी एसएन सिंह की टीम काम कर रही है. टिमकेन यूनियन का कार्यकाल 18 अक्तूबर को समाप्त हो गया है तथा यह चुनाव 2015-18 के लिए हो रहा है. चुनाव में पदाधिकारी के लिए खड़े प्रत्याशी अध्यक्ष- 1 सीट- जहीर अहमद सिद्दिकी, लखविंदर पाल सिंह, अशोक कुमार तिवारीमहासचिव – 1 सीट- विजय यादव, गिरवरधारीडिप्टी प्रेसिडेंट- 2 सीट- अदीप बार, मानस मुखर्जी, राजकिशोर प्रसाद, सुभाष कुमार झाउपाध्यक्ष- 4 सीट- सुधीर राय, राजकुमार महतो, शक्ति महतो, अजय बोटिका, विजय घोषाल, पवन शर्मा, राम सिफारश सिंह, संजय दत्ता,वीरेंद्र प्रसादसहायक सचिव- 4 सीट- रवींद्र प्रसाद, कमलेश यादव, अनंत कुमार, अंजन सुर, विश्वजीत महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, जयंत चट्टोपाध्याय, मनोज दुबे, शिशिर दत्ता, तापस घोष, तापस महतोकोषाध्यक्ष- 1 सीट- तपन पॉल, सपन महतोये हुए निर्विरोध : कमेटी मेंबर के लिए परचा भरे प्रेमाशीष महतो, प्रेमचंद्र सिन्हा, पवन सिंह व राजेंद्र महतो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें