टॉक शो : नौकरी व साक्षात्कारहेडिंग:::: छोटी नौकरियों में साक्षात्कार खत्म होना बेहतर अगले साल से ग्रुप बी, सी और डी के गैर राजपत्रित पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी. इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है. अब छात्रों को साक्षात्कार के लिए अलग से तैयारी नहीं करनी पड़ेगी. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों से इस मुद्दे पर बातचीत की. उनका कहना था कि साक्षात्कार न होने से छात्राें को काफी राहत होगी. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : ————-यह फैसला सही है. अब छात्र तनावमुक्त होकर केवल लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे. लिखित के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया लंबी हो जाती थी. रिजल्ट आने में देर लगती थी. विनीत मानकी, (छात्र, करीम सिटी कॉलेज) बिरसानगर से छोटी नौकरियों के लिए साक्षात्कार का हट जाना अच्छा है. साक्षात्कार में अक्सर धांधली की बात भी सामने आती रही है. लिखित परीक्षा के जरिये सही छात्रों का चुनाव हो सकेगा. श्वेता श्रीवास्तव, (छात्रा, एबीएम कॉलेज) टेल्को से छोटी परीक्षाओं में तो केवल क्वालीफिकेशन देखी जानी चाहिए. साक्षात्कार में अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को कम आंका जाता रहा है. इस तनाव से छात्र दूर रहेंगे. रोहित कर्मकार, (छात्र, एलबीएसएम कॉलेज) राधिकानगर से साक्षात्कार होने से छात्रों को अलग से इसकी कोचिंग लेनी पड़ती थी. इसमें पैसे के साथ-साथ समय भी खर्च होता था. इस फैसले से समय और पैसा देने बचेंगे.तृप्ति कुमारी, (छात्रा, वीमेंस कॉलेज) सोनारी से साक्षात्कार खत्म होने से अब छात्र पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर कंसंट्रेट कर सकेंगे. उनकी तैयारी अच्छी हो पायेगी. पहले साक्षात्कार का डर भी रहता था. एकता कुमारी, (छात्रा, ग्रेजुएट कॉलेज) कदमा से साक्षात्कार में किसका चुनाव होगा और किसका नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाता है. लिखित परीक्षा में कॉपी आधार होती है. मेरे ख्याल से छोटी नौकरियों के लिए साक्षात्कार जरूरी ही नहीं है. अभिजीत कुमार, (छात्र, को-ऑपरेटिव कॉलेज) सीएच एरिया से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : नौकरी व साक्षात्कार
टॉक शो : नौकरी व साक्षात्कारहेडिंग:::: छोटी नौकरियों में साक्षात्कार खत्म होना बेहतर अगले साल से ग्रुप बी, सी और डी के गैर राजपत्रित पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी. इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement