राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान आज सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुखिया से छुट्टी लेने एवं अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर करने संबंधी सरकारी आदेश के विरोध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की घोषणा की है. संघ के जिलाध्यक्ष श्यामनंदन सिंह, महासचिव शिव शंकर पोलाई व प्रदेश सलाहकार परिषद के सदस्य सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक जिले में भी शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. 13 नवंबर तक सभी हस्ताक्षर को प्राप्त व समेकित कर 14 नवंबर को जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. तत्पश्चात 15 नवंबर (झारखंड स्थापना दिवस पर) शिक्षक रांची में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह आदेश झारखंड सेवा संहिता एवं वित्त संहिता में वर्णित सरकारी पदाधिकारी को ही छुट्टी स्वीकृत करने के अधिकार का उल्लंघन है. इस आदेश को शिक्षक नहीं मानेंगे, जब तक कि सरकार अपना निर्णय बदल नहीं देती. क्योंकि देश के किसी भी राज्य में इस तरह का आदेश नहीं है. अतः शिक्षक राज्य सरकार का यह आदेश नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के आंदोलन से विभाग द्वारा इस वर्ष घोषित गुणवत्ता वर्ष भी प्रभावित होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ शक्षिकों का हस्ताक्षर अभियान आज से
राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान आज सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुखिया से छुट्टी लेने एवं अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर करने संबंधी सरकारी आदेश के विरोध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की घोषणा की है. संघ के जिलाध्यक्ष श्यामनंदन सिंह, महासचिव शिव शंकर पोलाई व प्रदेश सलाहकार परिषद के सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement