जमशेदपुर: शहर के सरकारी दफ्तरों में चोरी की बिजली चल रही है. रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर पुलिस लाइन में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी विभागों पर बिजली बिल का काफी बकाया भी है.
जुस्को और झारखंड बिजली बोर्ड का बिल बकाया है. सरकारी विभागों द्वारा ही बिजली चोरी को रोकने के लिए कई उपाय किये जाते हैं, छापामारी की जाती है. बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस दायर किया जाता है, लेकिन सरकारी विभागों से बकाया वसूलने को लेकर किसी तरह का अभियान नहीं चलाया गया है.
विभागों में हो रही बिजली की चोरी को रोकने का भी कोई उपाय नहीं किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक, सरकारी विभागों पर जुस्को का करीब आठ करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. वहीं, झारखंड राज्य बिजली बोर्ड का करीब 7 करोड़ रुपये बकाया है.