10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियल एशिया देखने बाइक से निकला शहर का नौसरवान (टॉप बॉक्स)

रियल एशिया देखने बाइक से निकला शहर का नौसरवान (टॉप बॉक्स)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे, मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाथों की लकीरों की. उक्त पंक्तियां डीबीएमएस के पूर्व छात्र नौसरवान मिस्त्री पर सटीक बैठती है. दरअसल, मिस्त्री यूं तो रहते हैं अस्ट्रेलिया के सिडनी में, लेकिन उनके […]

रियल एशिया देखने बाइक से निकला शहर का नौसरवान (टॉप बॉक्स)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे, मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाथों की लकीरों की. उक्त पंक्तियां डीबीएमएस के पूर्व छात्र नौसरवान मिस्त्री पर सटीक बैठती है. दरअसल, मिस्त्री यूं तो रहते हैं अस्ट्रेलिया के सिडनी में, लेकिन उनके एक शौक ने उन्हें इंडिया खींच लाया अौर वे जमशेदपुर पहुंच गये. नौसरवान ने पिछले 7 सितंबर से एक यात्रा शुरू की है. वे भारत ही नहीं पूरे एशिया की यात्रा बाइक से करेंगे. करीब 9,000 किलोमीटर की यीत्रा करने के बाद वे जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने खास बातचीत में अपने अनुभवों को शेयर किये. उन्होंने बताया कि उन्हें एडवेंचर पसंद है. इसी कारण से वे अस्ट्रेलिया से हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचे अौर यहां पहुंचने के बाद उन्होंने एक बाइक खरीदी अौर फिर पूरे देश के साथ ही पूरी एशिया की यात्रा पर निकले हैं. जनवरी के अंतिम सप्ताह तक यात्रा का समापन किया जायेगा. इस दौरान करीब 20,000 किलोमीटर की यात्रा होगी. 40 वर्षीय नौसरवान ने बताया कि वे इससे पहले भी अपने पापा फिरोज मिस्त्री के साथ बाइक पर यात्रा करने निकले हैं. उस यात्रा में करीब तीन हजार किलोमीटर तक की यात्रा की थी. काफी सीखा था. इसके बाद तय किया कि अब पूरे एशिया के शहरों व गांवों की यात्रा करूंगा. यह जानने की कोशिश करूंगा कि अस्ट्रेलिया अौर एशिया खास कर भारत के शहरों अौर गांवों में कितना फर्क है. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने क्या पाया इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांवों में अब भी असल भारत बसता है. वहां के लोग वाकई में अच्छे होते हैं, लेकिन शहरों में मानवता का काफी कमी आयी है. यह हाल अस्ट्रेलिया में भी है. ————-…जब अजनबी होने के बावजूद घर में ठहराया नौसरवान ने बताया कि वे जब लद्दाख पहुंचे तो वहां काफी ठंड पड़ रही थी. रात को ठहरने के लिए कोई ठिकाना नहीं था. इसके बाद उन्होंने एक घर में खटखटाया अौर अपने बारे में बताया अौर चाय मांगी. इसके बाद उस घर के लोगों ने न सिर्फ चाय पिलायी, बल्कि घर में भी ठहराया. ——थाइलैंड से बेटी अौर पत्नी भी रहेगी साथ नौसरवान जमशेदपुर से कोलकाता जायेंगे. इसके बाद वे बर्मा, थाइलैंड, सिंगापुर आदि का दौरा बाइक से करेंगे. थाइलैंड में उनके साथ उनकी पत्नी अौर 10 साल की बेटी एलिशा भी रहेगी. थाइलैंड में एक साथ दो बाइक चलेगी. दूसरी बाइक उनकी पत्नी चलायेगी. करीब 12000 किलोमीटर की यात्रा पत्नी अौर बेटी के साथ की जायेगी. नौसरवान ने बताया कि उनकी यात्रा का मकसद है कि वे अपनी बिटिया को किताबी ज्ञान देने के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान दें. ——-कौन है नौसरवान नौसरवान के पिता का नाम फिरोज मिस्त्री है. वे बिष्टुपुर स्थित नटराज बिल्डंग में अपने पिरवार के साथ रहा करते थे. वे म्यूजिक के बड़े शौकीन थे. नौसरवान ने 1992 में डीबीएमएस इंगलिश स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद पुणे के सिंबायोसिस कॉलेज से एमबीए किया अौर पूरा परिवार सिडनी शिफ्ट हो गया. ———अब तक की यात्रा दिल्ली, देहरादून, बद्रीनाथ, केदारनाथ, मनाली, लद्दाख, डलहौजी, शिमला, हिमालय, श्रीनगर व जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें