साकची : सुबह दस बजे से ही शुरू हो गया विसर्जन-साकची सुवर्णरेखा घाट में सात विसर्जन ट्रैक बनाये गये – घाट में प्रतिमा विसर्जन वाली गाडियों के जाने अौर खाली गाड़ी लौटने के अलग-अलग ट्रैक बनाये गये थे- घाट में बनाया गया था कंट्रोल टावरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान साकची में भारी भीड़ उमड़ी. मानगो का दोनों पुल( छोटा-बड़ा), गांधी घाट से लेकर पंप हाउस, पुराना कोर्ट गोलचक्कर (पुराना किताब दुकान के सामने) से लेकर साकची गोलचक्कर तक विसर्जन देखने लोग (विशेष कर महिलायें)जुटे थे. साकची सुवर्णरेखा घाट में विसर्जन के लिए विशेष उपाय किये गये थे. साकची घाट में जुस्को द्वारा सात विसर्जन ट्रैक बनाये गये थे.घाट पर कंट्रोल टावर बनाया गया था जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, डीएसपी( मुख्यालय 1) केएन मिश्रा तैनात थे. इसके अतिरिक्त क्रेन की भी व्यवस्था की गयी थी. साकची सुवर्णरेखा सुबह 10 बजे से प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया था. सबसे पहले साकची बाल मंदिर पूजा समिति का प्रतिमा विसर्जन इस घाट पर हुआ. उसके बाद मानगो माधव बाग कॉलोनी की प्रतिमा का 11 बजे विसर्जन हुआ. विसर्जन की गाड़ियों के घाट पर जाने अौर लौटने के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाये गये थे. प्रतिमा लेकर जाने वाली गाड़ियां बायीं अोर से घाट पर जाकर अपने कतार के अनुसार विसर्जन कर रही थी. खाली गाड़ी उसी मार्ग से दायीं अोर से लौट रही थी.—————–घाट में लगा पूजा सामग्री का अंबारजमशेदपुर.विसर्जन के साथ ही साकची सुवर्णरेखा घाट में पूजन सामग्री, प्रतिमा के सज्जा के न गलने वाले सामान तथा प्रतिमा के हिस्सों का अंबार लग गया था. नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कई पूजा कमेटी के लोग प्रतिमा के साथ-साथ वैसी सामग्री भी नदी में डाल दिये जो पानी में नहीं गलने वाला था. ऐसे सामग्री का अंबार नदी तट पर लग गया था.——————-साकची गोलचक्कर में लगा रही प्रतिमाअों का तांतासाकची गोलचक्कर प्रतिमा विसर्जन का मुख्य केंद्र बना रहा. टेल्को से लेकर बर्ममाइंस तक की प्रतिमा साकची गोलचक्कर होते हुए साकची सुवर्णरेखा घाट पहुंची. साकची गोलचक्कर में एडीएम बाल किशुन मुंडा, एसडीअो आलोक कुमार कैंप किये हुए थे अौर स्वयं माइक से घोषणा कर गाड़ियों को एक-एक कर आगे बढ़ने का आग्रह कर रहे थे. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा शाम में लगभग एक घंटे तक कैंप कर प्रतिमाअों का विसर्जन पर निगरानी रखा.————–डीजे सेट बना युवाअों के लिए मस्ती, प्रशासन के लिए परेशानीकई कमेटी द्वारा विसर्जन जुलूस में ढाकी के साथ-साथ डीजे सेट भी लगाया गया था जिसमें हिंदी फिल्मी गीत अौर संबलपुरी गीत बज रहे थे. प्रतिमा वाली गाड़ी के आगे-आगे डीजे सेट अौर लाइट लगी गाड़ियां चल रही थी अौर उसमें बज रहे फिल्मी गीतों पर युवाअों का समूह डांस कर रहा था. जिस कमेटी के जुलूस में डीजे सेट लगा हुआ था उसके जुलूस के आगे बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी थी, जिसके कारण पीछे कतार में लगी गाड़ियां अागे नहीं बढ़ पा रही थी.एसडीअो द्वारा स्वयं कई बार गाड़ियों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया. आग्रह पर गाड़ियां बढ़ती, लेकिन डांस में शामिल युवाअों के दबाव में फिर रूक जाती. ————–कहीं झांकी तो कहीं भजन मंडली के साथ हुआ विसर्जनसाकची सुवर्णरेखा घाट में विसर्जन के लिए आयी प्रतिमाअों में से कई कमेटी द्वारा अलग-अलग इंतजाम किये गये थे. बर्मामाइंस एस टाइप उत्कल पूजा कमेटी द्वारा चाईबासा का आकर्षक डीजे पार्टी लाया गया था. इस जुलूस में युवकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. बर्मामाइंस देव स्थान शिव मंदिर कमेटी द्वारा बड़े ट्रेलर को सजा कर उसमें भजन मंडली को शामिल किया गया था. विसर्जन जुलूस के साथ-साथ भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया जा रहा था. अन्य कई पूजा कमेटी द्वारा झांकी भी शामिल किया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
साकची : सुबह दस बजे से ही शुरू हो गया विसर्जन
साकची : सुबह दस बजे से ही शुरू हो गया विसर्जन-साकची सुवर्णरेखा घाट में सात विसर्जन ट्रैक बनाये गये – घाट में प्रतिमा विसर्जन वाली गाडियों के जाने अौर खाली गाड़ी लौटने के अलग-अलग ट्रैक बनाये गये थे- घाट में बनाया गया था कंट्रोल टावरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान साकची में भारी भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement