खासमहल -आसनबनी नाली निर्माण की जांच का आदेश मामला : बिना निर्माण कराये 57 लाख रुपये की निकासी का मामला (फ्लैग)-दो सदस्यीय टीम करेगी एक सप्ताह में जांच संवाददाता, जमशेदपुर ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव कुमुद सहाय ने खासमहल गोलपहाड़ी चौक से राहरगोड़ा भाया गदड़ा से आसनबनी तक तीन पार्ट में 12़ 5 किलोमीटर सड़क के साथ 6800 मीटर नाली निर्माण मामले की जांच का आदेश दिया है. जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा है. जांच जेएसआरआरडीए के कार्यपालक अभियंता श्यामाशी वर्मा व गुण नियंत्रण प्रमंडल सह अग्रिम योजना प्रमंडल चक्रधरपुर के नकुल प्रसाद मंडल करेंगे. सूचना अधिकार के तहत आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने मामला को उजागर कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा से की थी. क्या है मामला खासमहल गोलपहाड़ी चौक से गायत्री मंदिर परसुडीह, त्रिवेणी टावर सारजामदा, राहरगोड़ा भाया गदड़ा से आसनबनी तक तीन पार्ट में 57 लाख 69 लाख रुपये की राशि से नाली का निर्माण कराया जाना था. ठेकेदार ने बिना नाली निर्माण कराये ही पूरी राशि की निकासी कर ली. योजना संख्या 0 से 4 किमी सड़क 2 करोड़ 33 लाख 375 रुपये की लागत से बननी थी, जिसे 22 अक्तूबर 2013 से शुरू कर 21 अक्तूबर 2014 को समाप्त दिखाया गया. दूसरे पार्ट में 4 से 8 किमी़ सड़क 2 करोड़ 23 लाख 72 हजार 800 रुपये की लागत से 19 अक्तूबर 2013 को शुरू कर 18 अक्तूबर 2014 का पूरा बताया गया. तीसरे पार्ट में ठेकेदार ने 8 से 12़ 5 किमी सड़क लागत 2 करोड़ 5 लाख 65 हजार 397 रुपये सड़क को 9 अक्तूबर 2013 से शुरू और 18 अक्तूबर 2014 को पूर्ण बताया ,लेकिन सड़क के साथ नाली का निर्माण कराये बिना ही पूरी राशि की निकासी कर ली. नाली की योजना का विवरण एवं लागत राशि नाली निर्माण पार्ट 1: 3000 मीटर, राशि 25, 67, 250 रुपये नाली निर्माण पार्ट 2: 3000 मीटर, राशि 25, 67, 250 रुपये नाली निर्माण पार्ट 3: 800 मीटर, राशि 6, 34, 600 रुपये कुल 6800 मीटर —- आवंटित राशि —- 57, 69, 100 रुपये
लेटेस्ट वीडियो
खासमहल -आसनबनी नाली नर्मिाण की जांच का आदेश
खासमहल -आसनबनी नाली निर्माण की जांच का आदेश मामला : बिना निर्माण कराये 57 लाख रुपये की निकासी का मामला (फ्लैग)-दो सदस्यीय टीम करेगी एक सप्ताह में जांच संवाददाता, जमशेदपुर ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव कुमुद सहाय ने खासमहल गोलपहाड़ी चौक से राहरगोड़ा भाया गदड़ा से आसनबनी तक तीन पार्ट में 12़ 5 किलोमीटर […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
