सावधान! आपकी गाड़ी भी उठा ले जा सकता है क्रेन (मनमोहन -1) नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग के खिलाफ यातायात पुलिस सख्त (फ्लैग)सड़क पर खड़े वाहनों को सिकड़ लगाया संवाददाता, जमशेदपुर अगर साकची में नो पार्किंग जोन में आप अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो सावधान हो जायें. ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को न सिर्फ क्रेन से उठवा कर जब्त कर लेगी बल्कि जुर्माना भी वसूलेगी. पुलिस ने साकची में अभियान शुरू कर दिया है. रविवार को सुबह साकची स्ट्रेट माइल रोड में नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठा जब्त कर लिया. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने एवं नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क नहीं करने का आह्वान किया है. ताकि पूजा घूमने निकले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. साकची में वाहनों से वसूला गया 77 हजार रुपये जुर्माना ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को साकची स्ट्रेट माइल रोड में अभियान चलाकर वाहनों को क्रेन से उठवाया गया. सभी वाहनों को साकची थाना परिसर में रखा गया. बाद में 77 हजार रुपये वसूल कर वाहनों को छोड़ा गया. ट्रैफिक पुलिस ने बिष्टुपुर में भी अभियान चला कर जुर्माना वसूला. पुलिस दिखी सख्त : रविवार को ट्रैफिक पुलिस अभियान के दौरान सख्त दिखी. इस दौरान पब्लिक के विरोध का भी सामना करना पड़ा. पुलिस ने स्ट्रेट माइल रोड में सड़क पर खड़े वाहनों को सिकड़ लगा दिया. बाद में जब्त वाहन के चालकों से जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा गया. पार्किंग स्टैंड में दिखी भीड़ : रविवार को साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, कदमा सहित शहर के अन्य बाजारों में सुबह से ही काफी भीड़ दिखी. पर्व को लेकर कपड़े व अन्य सामानों की खरीदारी करने लोग पहुंचे थे. बाजार के पार्किंग स्टैंड में वाहन रखने तक के लिए जगह नहीं थी. नहीं होगी पूजा के दौरान परेशानी: ट्रैफिक डीएसपीट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान रोड जाम का समाना नहीं करना पड़ेगा. आम जनता वाहनों की पार्किंग स्टैंड में करें. सड़क पर वाहन नहीं लगायें.
BREAKING NEWS
Advertisement
सावधान! आपकी गाड़ी भी उठा ले जा सकता है क्रेन (मनमोहन -1)
सावधान! आपकी गाड़ी भी उठा ले जा सकता है क्रेन (मनमोहन -1) नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग के खिलाफ यातायात पुलिस सख्त (फ्लैग)सड़क पर खड़े वाहनों को सिकड़ लगाया संवाददाता, जमशेदपुर अगर साकची में नो पार्किंग जोन में आप अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो सावधान हो जायें. ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को न सिर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement