शहर के 50 पंडाल अतिसंवेदनशीलसीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की विशेष नजर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरज्यादा भीड़ एवं पूर्व की घटनाअों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के 50 दुर्गापूजा पंडालों को अति संवेदनशील घोषित किया है. जिला प्रशासन की इन पंडालों पर विशेष नजर रहेगी. इन पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अतिरिक्त फोर्स, पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. छेड़खानी रोकने तथा मनचलों से निपटने के लिए पंडालों में सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पंडालों के आसपास पार्किंग स्थल में खड़ी होने वाली गाड़ियों की भी नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है. पंडालों में तैनात पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी अौर पुलिसकर्मियों को पंडाल अौर आसपास की ड्यूटी छोड़ कर कहीं नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.किस थाना क्षेत्र में कौन-कौन पंडाल अतिसंवेदनशीलबागबेड़ा- लाल बिल्डिंग चौक सार्वजनिन पूजा समिति, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4, हरहरगुट्टू काली मंदिर.सीतारामडेरा- न्यू बाराद्वारी दुर्गा पूजा समिति, हरिजन स्कूल भालुबासा चौक, भालुबासा मुखी समाज हरिजन बस्ती, भुइयांडीह एरिया दुर्गापूजा समिति, भुइयांडीह टेल्को- सबुज कल्याण संघ, मनीफीट बाजार दुर्गापूजा, शिव-पार्वती पूजा पंडाल, गायत्री नगर ग्वाला बस्ती दुर्गापूजाकदमा- न्यू रानीकुदर हिंद क्लब, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर- 3, रंकिणी मंदिर पूजा पंडाल, फार्म एरिया पंडाल.बिष्टुपुर- ठक्कर बप्पा क्लब, रामदास भट्ठा, नाॅर्दन टाउन सीएच एरिया पूजा पंडाल, कालीबाड़ी.सोनारी- हवाई अड्डा चौक, कागल नगर कम्युनिटी सेंटर, तरुण संघ कागलनगर.बिरसानगर – संडे मार्केट पूजा पंडालबर्मामाइंस- बंगाली पूजा पंडाल, बिहारी पूजा पंडाल, कैरेज कॉलोनी पूजा पंडाल, कंचन नगर पूजा पंडाल.गोलमुरी- टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल.जुगसलाई- गौरीशंकर रोड पूजा पंडाल, स्टेशन रोड पानी टंकी, महतो पाड़ा रोड, महाकालेश्वर घाट शिव घाट.परसुडीह- गोलपहाड़ी काली मंदिर रोड पूजा पंडाल, कीताडीह त्रिमूर्ति चौक, हलुदबनी क्लब.साकची- काशीडीह पूजा पंडाल, आम बागान मैदान पूजा पंडाल, शीतला मंदिर पूजा समिति, शिव मंदिर पूजा, चेनाब रोड दुर्गाबाड़ी.मानगो थाना- सहारा सिटी.उलीडीह- गांधी मैदान दुर्गापूजा समिति, शिव शंकर पूजा समिति मानगो बाजार.एमजीएम- बालीगुमा पूजा पंडाल.सिदगोड़ा- बारीडीह दुर्गापूजा पंडाल, एग्रिको लाइट सिग्नल गोलचक्कर , सिदगोड़ा बाजार(गड्ढा मैदान) पूजा पंडाल, विद्यापति नगर पूजा पंडाल, सिनेमा मैदान सिदगोड़ा, अॉक्सीजन कॉलोनी, ट्यूब बारीडीह.डेढ़ सौ पूजा पंडालों में लगा सीसीटीवी कैमराकेंद्रीय दुर्गापूजा समिति के महासचिव रामबाबू सिंह के अनुसार शहर अौर शहर से सटे लगभग तीन सौ पूजा पंडालों में से डेढ़ सौ में सीसीटीवी कैमरा लगाये जा चुके हैं. भीड़ अौर मेले के हिसाब से पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. किसी में दो से छह तो ज्यादा भीड़ वाले में 10-20 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 20 पंडालों का कराया गया बीमा : सिदगोड़ा सिनेमा मैदान पूजा पंडाल समेत शहर के 15-20 पूजा पंडालों की कमेटी द्वारा बीमा कराया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर के 50 पंडाल अतिसंवेदनशील
शहर के 50 पंडाल अतिसंवेदनशीलसीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की विशेष नजर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरज्यादा भीड़ एवं पूर्व की घटनाअों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के 50 दुर्गापूजा पंडालों को अति संवेदनशील घोषित किया है. जिला प्रशासन की इन पंडालों पर विशेष नजर रहेगी. इन पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement