शौचालय व विकलांग कोच तक में घुसकर यात्री गये हावड़ा -भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ अौर जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा -जनरल बोगी में कतारबद्ध होकर यात्रियों को बोगी में प्रवेश कराया गया -स्टील एक्सप्रेस में तीन सौ से ज्यादा वेटिंग लिस्टटाटानगर स्टेशन. खचाखच गयी स्टील व दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन-टाटा नगर होकर दिन भर में विभिन्न ट्रेनों से 12 हजार से अधिक यात्री गये हावड़ा -25 अक्तूबर तक चलेगी टाटा- हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार (महाषष्ठी) को टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस अौर टाटा-हावड़ा दुर्गापूजा इंटरसिटी स्पेशल समेत हावड़ा की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनें काफी भीड़ गयी. ट्रेन की बोगी में चढ़ने के लिए जहां यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं भीड़ अनियंत्रित होने के कारण आरपीएफ अौर जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करने के साथ-साथ यात्रियों को कतारबद्ध करा कर बोगी में प्रवेश कराना पड़ा. यहां तक कि स्टील एक्सप्रेस में यात्री शौचालय व विकलांग कोच तक में घुसकर हावड़ा गये. खास कर बुजुर्ग, महिला यात्री व बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थिति यह थी की टाटानगर से ही काफी भीड़ के बावजूद घाटशिला, चाकुलिया, झाड़ग्राम समेत दूसरे छोटे स्टेशनों से में बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में सवार हुए. टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस में तीन सौ से ज्यादा वेटिंग लिस्ट थी.सभी ट्रेनों में रही भीड़ : रविवार को स्टील एक्सप्रेस, इंटरसिटी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन, गीतांजलि, दोपहर में टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अौर शाम के समय बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में 12 हजार से ज्यादा यात्री टाटा से हावड़ा रवाना हुए. 700 से ज्यादा टिकट बिके : दुर्गापूजा में पिछले साल तक स्टील एक्सप्रेस में दो कोच (एक एसी चेयरकार अौर एक जनरल क्लास) का कोच जोड़ा जाता था. इस साल रेलवे ने टाटा- हावड़ा के बीच इंटरसिटी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन चलाया, इसमें पहले दिन 700 से ज्यादा टिकट बिके.
BREAKING NEWS
Advertisement
शौचालय व विकलांग कोच तक में घुसकर यात्री गये हावड़ा
शौचालय व विकलांग कोच तक में घुसकर यात्री गये हावड़ा -भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ अौर जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा -जनरल बोगी में कतारबद्ध होकर यात्रियों को बोगी में प्रवेश कराया गया -स्टील एक्सप्रेस में तीन सौ से ज्यादा वेटिंग लिस्टटाटानगर स्टेशन. खचाखच गयी स्टील व दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन-टाटा नगर होकर दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement