टाटा मोटर्स : 10 प्रतिशत के करीब घुमती रही बोनस वार्ता- मैराथन वार्ता के बाद भी नहीं बन सकी सहमति- दिन भर चलती रही वार्ता, लेकिन नहीं हुआ समझौता- शुक्रवार को फिर होगी बोनस पर वार्तासंवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स कर्मचारियों के बोनस को लेकर गुरुवार को भी प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन पुराने प्रस्ताव से बढ़ते हुए 10 प्रतिशत के करीब का नया प्रस्ताव दिया. वार्ता में यूनियन भी अपने पुराने प्रस्ताव 14 प्रतिशत से नीचे उतरते हुए समझौता का संकेत दिया. हालांकि अब स्थायीकरण का पेंच फंस गया है. यूनियन का स्टैंड है कि पिछले वर्ष (चंद्रभान) के समझौते से अधिक बोनस व स्थायीकरण हो. बोनस को लेकर यूनियन कुछ समझौता के मूड में है, पर उसमें पिछले वर्ष का पेंच लगा हुआ है. ज्ञात हो कि प्रबंधन ने मंगलवार को 9.38 प्रतिशत और बुधवार को 9.80 प्रतिशत बोनस का प्रस्ताव दिया. गुरुवार को उसमें कुछ इजाफा करते हुए प्रबंधन ने वार्ता की. वहीं यूनियन ने पिछले वर्ष से अधिक बोनस के साथ 350 अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण की मांग की थी. प्रबंधन का कहना है कि कंपनी काफी नुकसान में है. यूनियन का कहना था कि जमशेदपुर यूनिट ने अच्छा प्रोडक्शन किया है. कर्मचारियों का मनोबल बनाये रखने के लिए बेहतर बोनस होना चाहिए. यह तय माना जा रहा है कि 10 फीसदी या 10.50 फीसदी पर बोनस समझौता हो जायेगा. हालांकि, स्थायीकरण कितना होगा, इसे लेकर संशय की स्थिति है. इसे लेकर बातचीत चल रही है. बताया जाता है कि 10.50 फीसदी बोनस पर पिछले साल समझौता हुआ था. ऐसे में संभव है कि इस पर ही बोनस समझौता हो. हालांकि, स्पष्ट तौर पर यूनियन या मैनेजमेंट कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पूरी प्रक्रिया को गुप्त रखकर काम किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा मोटर्स : 10 प्रतिशत के करीब घुमती रही बोनस वार्ता
टाटा मोटर्स : 10 प्रतिशत के करीब घुमती रही बोनस वार्ता- मैराथन वार्ता के बाद भी नहीं बन सकी सहमति- दिन भर चलती रही वार्ता, लेकिन नहीं हुआ समझौता- शुक्रवार को फिर होगी बोनस पर वार्तासंवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स कर्मचारियों के बोनस को लेकर गुरुवार को भी प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement