मानगो गांधी मैदान बंटेगा दो भाग में, बीच में रहेगी फोर्स तैनातउपायुक्त ने अधिकारियों के साथ दिन अौर रात में किया शहर का निरीक्षण——————————-एनएच किनारे नहीं होगी गाड़ी खड़ी, गाड़ी हटाने अौर गैरेजों से जुर्माना वसूलने का निर्देश- पुराना पुरुलिया रोड में कई स्थानों पर बिल्डिंग मेटेरियल गिरे हुए मिले, पूजा तक अभियान चलाने अौर रोजाना पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने का निर्देश-मानगो गांधी मैदान पंडाल के छोटे प्रवेश गेट को बड़ा करने का निर्देश -प्रतिमा की निगरानी के लिए 24 घंटे वोलेंटियर रखने का निर्देश-पथ निर्माण विभाग को बिरसानगर की सड़कों के गड्डों को भरने का निर्देश-बाबूूडीह लाल भट्टा में नदी घाट तक लगे 50 एलइडी लाइट को देखा,सफाई करने का निर्देश- आज उपायुक्त करेंगे बागबेड़ा का दौरा- बागबेड़ा, गोविंदपुर समेत ग्रामीण क्षेत्र की मॉनिटरिंग का जिम्मा डीडीसी को, शनिवार को करेंगे दौरावरीय संवाददाता: जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर पूजा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, घाट की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा रात में रोशनी की व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने जहां कमी पायी वहां कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. मानगो गांधी मैदान के एक हिस्से में दुर्गापूजा अौर दूसरे हिस्से में मुहर्रम का आयोजन होने को देखते हुए उपायुक्त ने गांधी मैदान को दो हिस्सों में बांट कर बेरिकेड करने तथा बीच में फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त ने गांधी मैदान पूजा पंडाल का प्रवेश द्वार छोटा होने पर उसे बड़ा करने का निर्देश दिया है. दिन में उपायुक्त ने मानगो बाजार के नजदीक पूजा पंडाल, डिमना रोड राजेंद्र नगर पूजा पंडाल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, एनएच, पारडीह, मानगो, आजाद नगर पुराना पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड, बाबूडीह लाल भट्ठा, साकची स्वर्णरेखा घाट, सोनारी कपाली घाट तथा रात में भुइयांडीह, सिदगोड़ा, बारीडीह, गोलमुरी, भालूबासा, सीतारामडेरा, साकची, बिष्टुपुर अौर खरकई पुल तक का दौरा किया अौर सड़कों पर लाइट की स्थिति को देखा.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ एडीसी सुनील कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा थाना के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त कल बागबेड़ा अौर बड़ौदा घाट का जायजा लेंगे. साकची घाट में बनेगा विसर्जन ट्रैक सुवर्णरेखा नदी के साकची घाट में विसर्जन ट्रैक बनाने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है. उपायुक्त ने बताया टाटा स्टील को इसकी तैयारी करने कहा गया है. विसर्जन ट्रैक बनने से एक-एक कर कई ट्रैक नदी किनारे बनाये जायेंगे अौर प्रतिमा लेकर गाड़ी उस ट्रैक में आकर खड़ी होगी अौर प्रतिमा विसर्जन के बाद गाड़ी वहीं से मुड़ कर वापस लौटेगी. इससे एक साथ व्यवस्थित तरीके से प्रतिमा लेकर आने वाली गाड़ियां खड़ी होगी अौर विसर्जन हो सकेगा. साथ ही साकची घाट के रास्ते में बेरिकेड कर टू वे बनाया जायेगा अर्थात एक अोर से प्रतिमा लेकर गाड़ी विसर्जन के लिए जायेगी अौर दूसरे भाग से विसर्जन कर गाड़ी लौटेगी. घाट पर कंट्रोल टावर बनाया जायेगा जिसमें सीसीटीवी कैमरे अौर एनासमेंट सिस्टम रहेंगे. कपाली घाट: ढलान ज्यादा, पहले ट्रैक्टर से होगा मॉक ड्रिलउपायुक्त ने कपाली घाट का निरीक्षण किया अौर पाया कि वहां ढलान काफी ज्यादा है तो तीखा भी है जिससे दुर्घटना घट सकती है. उपायुक्त ने बताया कि वहां प्रतिमा बड़ी गाड़ी से ऊपर ही उतार कर ट्रैक्टर में लोड की जायेगी अौर ट्रैक्टर के जरिये नीचे नदी तक ले जाया जाने पर विचार किया जा रहा है. ट्रैक्टर हल्की गाड़ी होने के कारण दुर्घटना की संभावना नहीं रहेगी. इसके लिए उपायुक्त ने टाटा स्टील अौर जुस्को के पदाधिकारियों को ट्रैक्टर पर मॉक ड्रिल करने कहा गया है. मॉक ड्रिल में सफल होने पर उसे लागू किया जायेगा. साथ ही एसडीअो अौर डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वे कपाली घाट में विसर्जन करने वाली पूजा कमेटी के साथ बैठक करें. ———————रोड लाइट व्यवस्था ठीक करने का निर्देशउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रात में पदाधिकारियों के साथ भुईयांडीह जेपी सेतु बस स्टैंड होते हुए एग्रिको चौक, एग्रिको लाइट सिग्नल, सिदगोड़ा मेन रोड से बारीडीह चौक होकर मरसी अस्पताल तक. वहां से बागुननगर, सूर्य मंदिर के पीछे रोड से बारीडीह चौक, न्यू बारीडीह चौक होते हुए गोलमुरी चौक से एग्रिको लाइट सिग्नल चौक होते हुए भालूबासा, सीतारामडेरा होते हुए साकची तथा साकची से बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड से मुसलिम लाईब्रेरी होते हुए खरकई ब्रिज तक का दौरा कर रोड लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया. जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब थी उपायुक्त ने उसे ठीक करने तथा कहां गंदगी का किसी कारण से कम रोशनी थी उसे भी ठीक करने का निर्देश दिया. कहां- कहां क्या मिली कमी – भुइयांडीह जेपी सेतु बस स्टैंड : रोड लाइट ठीक से नहीं जल रहा था. अंधेरा था. जो लाइट लगी थी उससे प्रकाश ज्यादा नहीं आ रहा था. डीसी ने जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा को लाइट ठीक कराने को कहा. – बारीडीह चौक से मरसी के बीच 4 स्थानों पर रोड लाइट लगाने का निर्देश. रोड में लाइट नहीं होने से अंधेरा था. – बागुनहातु, बागुननगर में जेएनएसी की लगाये गये थे एलइडी लाइट – बिष्टुपुर मुसलिम लाईब्रेरी के पास रोड लाइट में कमी, रोड में लाइट नहीं होने से अंधेरा था. डीसी ने रोड लाइट ठीक कराने काे कहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो गांधी मैदान बंटेगा दो भाग में, बीच में रहेगी फोर्स तैनात
मानगो गांधी मैदान बंटेगा दो भाग में, बीच में रहेगी फोर्स तैनातउपायुक्त ने अधिकारियों के साथ दिन अौर रात में किया शहर का निरीक्षण——————————-एनएच किनारे नहीं होगी गाड़ी खड़ी, गाड़ी हटाने अौर गैरेजों से जुर्माना वसूलने का निर्देश- पुराना पुरुलिया रोड में कई स्थानों पर बिल्डिंग मेटेरियल गिरे हुए मिले, पूजा तक अभियान चलाने अौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement