राज्य स्थापना दिवस पर बंटेंगे वनाधिकार पट्टे (हैरी 3)कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने की वनाधिकार पट्टे के आवेदनों की समीक्षा- अब तक 2443 आवेदन आये, 1300 से ज्यादा स्वीकृतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को वनाधिकार पट्टे बांटे जायेंगे. कल्याण मंत्री लुइस मरांडी की समीक्षा के बाद कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचकर जिला मुख्यालय सभागार में बैठक कर वनाधिकार पट्टे के लिए आये आवेदनों और स्वीकृति की समीक्षा की. श्री एक्का ने उपायुक्त एवं डीएफअो से मिल कर व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा के साथ-साथ सामुदायिक वनाधिकार पट्टा को भी वर्क आउट करने और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा वितरित करने का निर्देश दिया. श्री एक्का ने कहा कि जैसे-जैसे स्वीकृति हो रही है वैसे-वैसे वनाधिकार पट्टा देने की प्रक्रिया जारी रखें. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि पांच वर्षों में पूर्वी सिंहभूम में 993 लोगों को वनाधिकार पट्टा दिया गया है. केंद्र अौर राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में इसे प्राथमिकता के आधार पर लेने के बाद जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया अौर ग्राम सभा कर 2443 लोगों से वनाधिकार पट्टा के आवेदन लिए गये. जिनमें से 13 सौ से ज्यादा लोगों को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा पट्टा दिया जा चुका है. जो आवेदन लंबित हैं उनके सत्यापन और स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है. बैठक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी सुनील कुमार, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, धालभूम के अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, मुसाबनी अौर जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मौजूद थे. —————-वनों पर आश्रित परिवारों की उन्नति के लिए वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस पर वनाधिकार पट्टे वितरित किये जायेंगे. समीक्षा में पता चला कि जिले में अब तक 13 सौ आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं. – राजीव अरुण एक्का, कल्याण सचिव
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य स्थापना दिवस पर बंटेंगे वनाधिकार पट्टे (हैरी 3)
राज्य स्थापना दिवस पर बंटेंगे वनाधिकार पट्टे (हैरी 3)कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने की वनाधिकार पट्टे के आवेदनों की समीक्षा- अब तक 2443 आवेदन आये, 1300 से ज्यादा स्वीकृतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को वनाधिकार पट्टे बांटे जायेंगे. कल्याण मंत्री लुइस मरांडी की समीक्षा के बाद कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement