27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा बाजार में फैशन की भरमार

पूजा बाजार में फैशन की भरमार दुर्गा पूजा को देखते हुए बाजार में हर आयु वर्ग के लिए नये फैशनेबल कपड़ों की लॉट आ गयी है. तरह-तरह के मटेरियल और कलर-डिजाइन में तैयार ये कपड़ो सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल में भी भीड़ बढ़ रही है. […]

पूजा बाजार में फैशन की भरमार दुर्गा पूजा को देखते हुए बाजार में हर आयु वर्ग के लिए नये फैशनेबल कपड़ों की लॉट आ गयी है. तरह-तरह के मटेरियल और कलर-डिजाइन में तैयार ये कपड़ो सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल में भी भीड़ बढ़ रही है. त्योहार विशेष के कपड़ों की खरीदारी को आसान बनाने के लिए लाइफ @ जमशेदपुर ने बाजार का जायजा लिया. पढ़िये चुनिंदा ड्रेस, उनकी खासियत और कीमत जैसी जानकारी को समेटे यह रिपोर्ट… —————-महिलाओं को लुभा रही हैं एम्ब्रायडरी कुर्तियां महिलाओं में फैंसी एम्ब्रायडरी कुर्ती की मांग भी अच्छी है. वे सिल्क व नेट से बनी इस ड्रेस को हाथों-हाथ ले रही हैं. फैशन के जानकार राजेश सिन्हा बताते हैं कि पटियाला दुपट्टा सूट और रेडीमेड गाउन पैटर्न सूट की बिक्री भी अच्छी हो रही है. ये सूती कपड़े से बने होने की वजह से पहनने में काफी आरामदायक हैं. फैशन एक्सपर्ट दिनेश अग्रवाल बताते हैं कि लेडीज वीयर में लांग टॉप और लांग फ्रॉक की खरीदारी भी जमकर हो रही है. ये भी कॉर्टन कपड़े के बने हैं. सूट : हॉट फैशन में देखें तो इस समय प्लाजो सूट महिलाओं का फेवरेट बना हुआ है. यह प्रिंटेड और प्लेन सॉलिड कलर में मिल रहा हैं. फैशन एक्सपर्ट भवानी सेन बताते हैं कि इस समय यह हॉट फैशन है. शिफॉन फैब्रिक से बना होने के कारण यह काफी आरामदायक होता है. इस ड्रेस के साथ आप कहीं भी आराम से उठ-बैठ सकते हैं. महिलाएं जेकार्ड शूट और लांग स्कर्ट भी पसंद कर रही हैं. लांग स्कर्ट कॉर्टन फैब्रिक कई प्रिंटेड वेरायटी में उपलब्ब्ध हैं. यह भी आरामदायक ड्रेस है. महिलाएं पार्टी वीयर के तौर पर इसे पहन सकती हैं. लाइट विंटर स्रग : टॉप में निटेड फैब्रिक में लाइट विंटर स्रग भी आ गया है. इसे किसी भी टॉप वीयर के साथ पहना जा सकता है. हल्की ठंड के लिए यह काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है. जॉर्जेट टॉप तो खैर सदाबहार है ही. हॉट फैशन में वन पीस ड्रेस पर भी महिलाओं की नजरें जा रही हैं. यह वेस्टर्न के साथ-साथ पार्टी गाउन लुक भी देता है. जींस व टॉप : फैशन एक्सपर्ट प्रेम कुमार के मुताबिक लेडीज में जींस और टॉप सदाबहार है. इसकी मांग हर समय रहती है. इसके अतिरिक्त फ्रॉक सूट, के-टॉप, लेगिंग्स की भी खूब खरीदारी हो रही है. अनारकली सूट, गाउन फ्रॉक और सिंथेटिक वन पीस ड्रेस भी महिलाएं खरीद रही हैं. अनारकली सूट और गाउन फ्रॉक शिफॉन कपड़े से बने हैं. इस वजह से यह काफी आरामदायक होते हैं. साड़ियां : शॉपिंग मॉल में साड़ियों की अच्छी रेंज भी आयी है. फैंसी साड़ी में करस और करस हाफ नेट की अधिक मांग है. फैंसी सिल्क और सिमर फैंसी साड़ी पर भी महिलाओं की नजरें जा रही हैं. इसके अतिरिक्त सदाबहार तांत साड़ी की भी अच्छी मांग है. पूजा पर महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं. यह सूती के समान ही काफी आरामदायक होती है. तांत साड़ी कई रंगों और डिजाइन में उपलब्ध है. ———————–पुरुषों में कुर्ता-पायजामा और मोदी बंडी की डिमांड मेन्स वीयर की बात करें तो त्योहार के मौके पर लोग कुर्ता-पायजामा ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह देसी लुक तो देता ही है, सूती फैब्रिक की वजह से पहनने में भी काफी आरामदायक होता है. शॉपिंग मॉल में कुर्ता-पायजामा के कपड़े भी मिल रहे हैं. रेडीमेड में एथनिक कुर्ते की मांग सबसे अधिक है. ग्राहक ब्रांडेड कुर्ते भी हाथों-हाथ ले रहे हैं. कुर्ते की रेंज कम और ज्यादा भी है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बंडी भी काफी लोकप्रिय हो चुकी है. इसलिए इसकी मांग भी दशहरे में खूब है. हर आयु वर्ग के लोग बंडी पंसद कर रहे हैं. कैजुअल शर्ट व नैरो जींस : कैजुअल शर्ट और नैरो जींस भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. यह कई प्रिंट और वेरायटी में मिल रहे हैं. यूथ इसे सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. इसी तरह प्रिंटेड शर्ट, हुडेड कैजुअल शर्ट भी फैशन में है. हुडेड कैजुअल शर्ट में पीछे लटकी टोपी और सामने जिप अटैच है. इसकी वजह से यूथ इसे काफी पसंद कर रहे हैं. स्ट्रेचेबल की भी अच्छी मांग : स्ट्रेचेबल ट्राउजर, स्ट्रेचेबल केमो प्रिंट और कॉर्टन फैब्रिक में जॉगर पैंट की अच्छी मांग है. कॉर्टन फैब्रिक स्ट्रेचेबल ट्राउजर स्ट्रेच होती है. इसकी दूसरी खूबी है कि यह जल्दी खराब नहीं होती. जॉगर पैंट का फैब्रिक पॉलिश कॉटन है. यह थोड़ी ढीला होती है. बाजार में कॉर्टन फैब्रिक में शॉर्ट प्रिंटेड शर्ट की मांग भी खूब है. फुल शर्ट की बनिस्बत यह थोड़ी सस्ती है. यह नैरो जींस पर आकर्षक लुक देती है. इसे अन्य ट्राउजर के साथ भी मैच कर पहन सकते हैं. ——————–बच्चों को भा रहे हैं बाबा सूट सर्दी को देखते हुए माता-पिता बच्चों के लिए फुल स्लीव टी-शर्ट पसंद कर रहे हैं. जैकेट व कैप के साथ टी-शर्ट पर भी उनकी नजरें जा रही हैं. बच्चों को कुर्ता-पायजामा और बंडी भी खूब भा रही है. मॉल में बाबा सूट की कई वेरायटी आयी हैं. पैंट के साथ हाफ और फुल स्लीव वाले बाबा सूट कई आकर्षक रंगों में मिल रहे हैं. ये कॉर्टन फैब्रिक में हैं. किड्स वीयर में गिफ्ट सेट आइटम भी हैं. प्रिंटेड व प्लेन में पूजा स्पेशल शर्ट, डेनिम जींस भी बच्चों का ध्यान खींच रही है. ——————–सलवार-सूट में परी लगेंगीं बच्चियां मॉल में बच्चियों के लिए भी नेट वाले सलवार सूट आये हैं, जो काफी पसंद किये जा रहे हैं. फैंसी फ्रॉक, ओकेजन वीयर कुर्ती, कॉर्टन गंजी फैब्रिक में हुडीज टी-शर्ट जैसे आइटम छोटी बच्चियों के मनपसंद बने हुए हैं. वॉलवेट की पॉपुलर जींस, रेगुलर लैगिंग्स, एक्सक्लूसिव फ्रॉक और प्रीमियम टॉप फुल स्लीव भी लड़कियां खरीद रही हैं. लहंगा, फ्रॉक सूट, टू-पीसेस और लैगिंग्स भी सभी को आकर्षित कर रहे हैं. ———-कपड़ों की रेंज लेडीज वीयर फैंसी करस साड़ी 1895 रुपये से शुरू करस हाफ नेट साड़ी 3145 रुपये से शुरू सिमर फैंसी साड़ी 2795 रुपये से शुरू तांती साड़ी 699 रुपये से शुरू प्लाजो 699 रुपये से शुरू टॉप लाइट विंटर स्रग 700 रुपये से शुरू लाइट वेट टॉप 699 रुपये से शुरू प्रिंटेड व प्लेन जेगिंग 599 रुपये से शुरू जेकार्ड सूट 1099 रुपये से शुरू लॉन्ग स्कर्ट 699 रुपये से शुरू ————–मेन्स वीयर कैजुअल शर्ट 699 रुपये से शुरू हेलो डियर कुर्ता 500 रुपये से शुरू हुडेड कैजुअल शर्ट 1100 रुपये किड्स वीयर ओकेजन वीयर कुर्ती 299 रुपये से शुरू पूजा स्पेशल शर्ट 599 रुपये से शुरू नोट : जगह व क्वालिटी के अनुसार कपड़ों की कीमत में वैरियेशन हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें