12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया की धुन पर अंबे की आराधना

डांडिया की धुन पर अंबे की आराधनागुजराती सनातन समाज और सूरत गुजराती समाज का गरबा-डांडिया कार्यक्रम शुरूफोटो मनमोहनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज अौर राम मंदिर परिसर में सूरत गुजराती समाज की अोर से मंगलवार रात गरबा व डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने डांडिया की धुन पर शक्ति […]

डांडिया की धुन पर अंबे की आराधनागुजराती सनातन समाज और सूरत गुजराती समाज का गरबा-डांडिया कार्यक्रम शुरूफोटो मनमोहनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज अौर राम मंदिर परिसर में सूरत गुजराती समाज की अोर से मंगलवार रात गरबा व डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने डांडिया की धुन पर शक्ति की देवी की आराधान की और उनके सभी नौ रूपों का गुणगान किया. कार्यक्रम में हर उम्र की लड़कियां अौर महिलाएं पारंपरिक परिधान में डांडिया करती दिखीं. देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा. गुजराती सनातन समाज मंगलवार सुबह सबसे पहले यहां कलश स्थापना हुई. इसके बाद शाम को महिला गरबा मंडल की अोर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, फिर डांडिया का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में गणेश वंदना अौर मां नवदुर्गा के स्वरूपों का दर्शन डांडिया अौर गरबा के जरिये किया गया. इसमें युवतियों ने महिषासुर मर्दन नृत्य भी पेश किया. रात जैसे-जैसे गहराती गयी, डांडिया की धुन पर मां की आराधना होती रही. इसमें देश के अलग-अलग प्रांतों पर आधारित आरती भी लोगों को देखने को मिली. बुधवार को फ्री स्टाइल अौर रास गरबा की प्रस्तुति होगी. 15 साल से 25 साल अौर 25 साल से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकेंगे. ———-सूरत गुजराती समाजशारदीय नवरात्र के मौके पर यहां मां अंबे की प्रतिमा स्थापित की गयी है. समाज के ट्रस्टी अरविंद, बाबू अौर खुशवंत ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत की. पहले दिन यजमान के रूप में मयबर कांति भाई पटेल ने पूजा की. इसके बाद रंगीला खेलयो टीम द्वारा गरबा, डांडिया और रास की प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर नवरात्रि महोत्सव के चेयरमैन प्रमोद, अध्यक्ष जीतू पटेल, कांति, उर्मीला बेन, मणि बेन, हंसा बेन, टीना बेन आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें