7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे घाघीडीह के बंदी

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे घाघीडीह के बंदी – डीसी की पहल पर जेल में सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू – 21 हार्डकोर नक्सली सहित जेल में 1432 बंदी हैं- जेल के पूरब, दक्षिण दिशा का क्षेत्र खुला और सुनसान है संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल के बंदी सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण […]

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे घाघीडीह के बंदी – डीसी की पहल पर जेल में सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू – 21 हार्डकोर नक्सली सहित जेल में 1432 बंदी हैं- जेल के पूरब, दक्षिण दिशा का क्षेत्र खुला और सुनसान है संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल के बंदी सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीसी की पहल और जेल प्रशासन की सक्रियता से जेल में 30 सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू हो गया है. हालांकि पहले से जेल के प्रशासनिक गेट के अंदर और बाहर जाने के रास्ते में दो-दो कैमरे लगे हैं. 22 सीसीटीवी कैमरे जेल में विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे, जो हर एकगतिविधि पर नजर रखेंगे. सभी कैमरे सीधे जेल अधीक्षक व जेलर के कक्ष से जुड़े होंगे. वहीं से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. सीसीटीवी कैमरा वाच टावर पर 4, सेंटर गुमटी के पास 1 और हर वार्ड के सामने 1-1 लगाये जा रहे हैं. दुर्गापूजा के पहले सभी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सुरक्षा बल का अभाव जेल में सुरक्षा बल का अभाव है. कुल स्वीकृत 223 पद में से 145 पद रिक्त है. 3 सहायक कारापाल, 1 कारापाल, 3 कारा लिपिक, 32 उच्च कक्षपाल, 101 कक्षपाल एवं 5 महिला कक्षपाल का पद रिक्त है. क्या- क्या होंंगे फायदे – हर आने-जाने वाले की निगरानी होगी- जेल के अंदर नहीं जा पायेंगे बाहरी सामान – जेल कर्मियों पर रहेगी सीधी नजर – सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें