जबरन लगाया मंगलाहाट, पुलिस ने खदेड़ा (हैरी 7 से 9) फ्लैग- साकची बाजार के मंगलाहाट दुकानदारों का सब्र टूटा संवाददाता, जमशेदपुरबीते 12 सप्ताह से साकची बाजार में मंगलाहाट लगाने की अनुमति नहीं मिलने से मंगलवार को दुकानदारों का सब्र का बांध टूट गया. दुकान लगाने से रोक के बावजूद मंगलवार की दोपहर कुछ दुकानदारों ने साकची बाजार में जबरन दुकान लगा दिया. दोपहर होने के कारण बाजार में पुलिस के जवान नहीं थे. इसकी सूचना मिलते ही साकची पुलिस ने दुकानदारों को खदेड़ दिया. इससे बाजार में थोड़ी देर के लिये अफरा-तफरी की स्थिति रही. फुटपाथी दुकानदार अपने सामान लेकर भागने लगे. थानेदार ने बाजार में गश्ती लगायी साकची बाजार में जबरन मंगलाहाट लगाने की सूचना पर थानेदार दलबल के साथ साकची बाजार पहुंचे. उन्होंने मंगलाहाट संघ के अध्यक्ष शाही आदिल को दुकान हटवाने को कहा. इसके बाद थानेदार ने पूरे बाजार में गश्ती लगायी. पुलिस पर पक्षपात का आरोप शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट के दुकानदारों ने साकची पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. दुकानदारों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ स्थायी दुकानदारों ने फिर से काउंटर, शोकेश, पुतला और सामान बाहर रखना शुरू कर दिया है. पुलिस उन दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, केवल फुटपाथी दुकानदारों को तंग किया जा रहा है. हिरासत में लिये गये संघ के अध्यक्ष, रिहा शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल को पुलिस ने सोमवार की रात हिरासत में साकची थाना में रखा. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पीआर बांड पर रिहा कर दिया. सीएम से मिले दुकानदार संघ के नेताओं ने मंगलवार को सीएम रघुवर दास से मुलाकात की और दुकान लगाने की मांग रखी. अध्यक्ष शाही अादिल ने बताया कि सीएम ने डीसी, एसएसपी, एसडीओ को तत्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में शाही आदिल, महामंत्री विनोद कुमार, कौशल किशोर, शेख अख्तर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जबरन लगाया मंगलाहाट, पुलिस ने खदेड़ा (हैरी 7 से 9)
जबरन लगाया मंगलाहाट, पुलिस ने खदेड़ा (हैरी 7 से 9) फ्लैग- साकची बाजार के मंगलाहाट दुकानदारों का सब्र टूटा संवाददाता, जमशेदपुरबीते 12 सप्ताह से साकची बाजार में मंगलाहाट लगाने की अनुमति नहीं मिलने से मंगलवार को दुकानदारों का सब्र का बांध टूट गया. दुकान लगाने से रोक के बावजूद मंगलवार की दोपहर कुछ दुकानदारों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement