टेल्को : बीच सड़क पर छात्रों का तांडव, जमकर हुई मारपीट – बिरसानगर के अमन ने टेल्को थाने में 10-12 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया – पुलिस के अनुसार मित्र पर कमेंट करने को लेकर हुआ विवाद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को के सेक्टर मार्केट में मंगलवार को छात्रों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
बताया जाता है कि मित्र पर कमेंट करने को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गये. करीब आधा घंटा तक सड़क पर अफरातफरी की स्थिति रही. सूचना पाकर पहुंची टेल्को थाना पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा. इस संबंध में बिरसानगर जोन नंबर 9 निवासी अमन भोगल ने टेल्को थाने में गुलमोहर स्कूल के छात्र गौरव सिंह, परमजीत सिंह, राहुल कर्मकार (चिन्मया का छात्र) समेत अन्य 6-7 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पुलिस को कार का नंबर पता चल गया है, जिससे गौरव अपने साथियों को लेकर मारपीट करने आया था. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में लड़की से दोस्ती और कमेंट को लेकर चल रहे विवाद में मारपीट हुई. दर्ज मामले के मुताबिक बीते दिन अमन एलएफएस स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रात आठ बजे अपने घर लौट रहा था. सेक्टर मार्केट के पास उसकी बाइक को एक कार ने कैंची मारकर रोका. कार में गौरव और उसके साथी थे. सभी ने उसके साथ मारपीट की. शोर मचाने पर दुकानदार जमा हो गये, जिसके बाद सभी फरार हो गये. भागने के क्रम में अमन के पॉकेट से पांच सौ रुपये छीन लिये. उसने इसकी जानकारी स्कूल की शिक्षिका व पुलिस को दी.
स्कूल के बच्चों के बीच आपसी कमेंट को लेकर मारपीट हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. – अमिश हुसैन, थाना प्रभारी, टेल्को.