आदित्यपुर : आदित्यपुर अॉटो कलस्टर (एएसी) का उद्घाटन अब आठ जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उक्त जानकारी एसिया अध्यक्ष सह कलस्टर के निदेशक इंदर अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में उद्घाटन की तिथि 14 अक्तूबर निर्धारित की गयी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार व एएसी के सहयोग से 8 व 9 जनवरी को ही एएसी परिसर में अॉटो कंपोनेंट फेयर का आयोजन किया जायेगा.
कई राज्यों के निवेशक होंगे शामिलश्री अग्रवाल ने बताया कि फेयर को लेकर एसिया का एक प्रतिनिधिमंडल कुछ दिन पूर्व झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिव एपी मिश्रा व उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह से मिला था. उन्होंने फेयर को स्वीकृति प्रदान की है. फेयर में दूसरे राज्य के उद्यमी भी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की महत्वाकांक्षी योजना है कि अौद्योगिक क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो. उसी को ध्यान में रखते हुए फेयर का आयोजन किया जा रहा है.एसपी आज उद्यमियों के साथ करेंगे बैठकसरायकेला-खरसावां एसपी इंद्रजीत माहथा 14 अक्तूबर को एसिया भवन में उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे अौर उनकी समस्याअों से रू-ब-रू होंगे. उक्त जानकारी एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने दी. उन्होंने सभी उद्यमियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है.