सुंदरनगर: महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक किया जमशेदपुर. सुंदरनगर में आस सरना जनकल्याण केंद्र ने महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्वरोजगार की महत्ता के बारे में बताया. संस्था के महासचिव-हितेन सरदार ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए महिलाएं घर-गृहस्थी संभालने के साथ सिलाई, कढाई, मशरूम की खेती, मोमबती, अगरबती, हल्दी-मशाला, बेसन बनाना जैसे छोटे-मोटे कारोबार चला सकती हैं. मौके पर गीता सरदार, अंजलि टुडू, दीपक सरदार, महेश कुमार मुर्मू, सनत भूमिज, रिंकी तांती आदि उपस्थित थे.