जमशेदपुर : सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स द्वारा दवा दुकान को बंद रखने के निर्णय का विरोध करते हुए फार्मासिस्ट द्वारा चलायी जा रही सभी दवा दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया है. इसको लेकर मंगलवार को एसोसिएशन ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की.
इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा को ज्ञापन देते हुए बताया कि जनहित में दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है. प्रतिनिधि मंडल में धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र शर्मा, गौतम साहू, दीपक नंदी आदि शामिल थे़ दवा दुकान खोलने का अनुरोध ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा ने ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन से दुकानों को खुली रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि दवा बहुत जरूरी चीज होती है, ऐसे में बंदी से मरीजों को काफी समस्या हो सकती.