25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में भी होगी सेटेलाइट से पढ़ाई

जमशेदपुर: राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा रहा है. पठन-पाठन में तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने यह निर्णय लिया है कि पूर्वी सिंहभूम में बिरसानगर उच्च विद्यालय में सेटेलाइट इंट्रैक्टिव टर्मिनल्स लगाया जायेगा. इससे इसे सेटेलाइट के जरिये जोड़ […]

जमशेदपुर: राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा रहा है. पठन-पाठन में तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने यह निर्णय लिया है कि पूर्वी सिंहभूम में बिरसानगर उच्च विद्यालय में सेटेलाइट इंट्रैक्टिव टर्मिनल्स लगाया जायेगा. इससे इसे सेटेलाइट के जरिये जोड़ कर यहां राज्य के किसी भी जिले में अगर कोई स्पेशल क्लास हो रही है, तो यहां आकर बच्चे उसका अध्ययन कर सकें.

इसे लेकर सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. एडीपीअो प्रकाश कुमार ने बताया कि स्कूल का चयन फिलहाल कर लिया गया है, स्कूल चयन के बाद अब इसे जल्द ही इन्सटॉल कर लिया जायेगा. यहां से रांची में होने वाली सभी गतिविधयों के साथ ही बच्चों के लिए समय-समय पर होने वाले उपयोगी लेक्चर भी बच्चे सुन सकेंगे.

जिले के 10 स्कूलों को बनाया जायेगा मॉडल स्कूल राज्य की शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने सोमवार को विडियो कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान बताया गया कि जिले में 10 स्कूलों को इस तरह से बनाया जाये, ताकि वह मॉडल विद्यालय का रूप ले सकें. उक्त स्कूलों में पठन-पाठन की नवीन तकनीकों के इस्तेमाल के साथ ही वहां साइंस लैब, लाइब्रेरी, बच्चों के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से लेकर कई अन्य तकनीक का इस्तेमाल स्कूल में किया जायेगा. 15 नवंबर से पूर्व उक्त स्कूलों में व्यवस्थाअों को सुधारने को कहा गया है.इन्हें बनाया जायेगा मॉडल स्कूल मध्य विद्यालय डिमना, मध्य विद्यालय खुकड़ाडीह, पिपुल्स एकेडमी, हिंदुस्तान मित्र मंडल, मानपुर मवि पोटका, दुड़कू मवि पोटका, मवि बनकाटी (घाटशिला), शिवलाल उवि मुसाबनी, जादूगोड़ा उच्च विद्यालय, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पटमदा.

तीसरी काउंसलिंग से भरी जायेंगी खाली सीटें जिले में चल रही शिक्षक बाहली में सेकेंड काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकों की सीटें खाली रह गयी है. खास कर महिलाअों की सीटें अब तक नहीं भरी जा सकी है, इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग को अब तक कोई क्लियर कट कोई डायरेक्शन नहीं दिया गया था. लेकन, सोमवार को एचआरडी सेक्रेट्री आराधना पटनायक ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के डीसी के साथ ही डीइअो अौर डीएसइ को संबोधित किया. इसमें उन्होंने बताया कि जिले की सभी खाली सीटों को थर्ड काउंसलिंग के जरिये भरा जाये. हालांकि, राज्य के अन्य जिलों की तुलना में जमशेदपुर की स्थिति संतोषजनक रही. बताया गया कि करीब 65 फीसदी सीटें भरी जा चुकी हैं. जमशेदपुर में थर्ड काउंसलिंग इसी सप्ताह होगी. हालांकि, कुछ जिलों ने थर्ड काउंसलिंग के अलावा कुछ अन्य चरणों में काउंसलिंग करने की मांग की है.

सीएसआर ने नहीं लें बेंच डेस्क शिक्षा सचिव ने बताया कि जिले की ऐसी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जो 2.91 करोड़ की लागत से बनी है, इस तरह के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बेंच डेस्क की कमी को पूरा किया जायेगा. इसके लिए किसी कंपनी के सीएसआर पर निर्भर रहने की बजाये, परियोजना की अोर से इसे पूरा किया जायेगा. इसके अलावा 40 लाख कुल लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बाउंड्री बनाने के लिए फंड का आवंटन करने की भी बात कही गयी. जल्द ही इस मद में फंड दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें