मानगो : आधे हिस्से में आठ घंटे कटी रही बिजली -एक लाख आबादी दिन भर रही परेशान-जलापूर्ति बाधित, रूटीन कामकाज पर असर पड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचांडिल पावर ग्रिड से जुड़े मानगो पारडीह काली मंदिर पावर सब स्टेशन के 33 हजार हाइटेंशन मेनलाइन में गड़बड़ी के कारण सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. इसके बाद पूर्व निर्धारित पावर शट डाउन का समय लिया गया था, इस कारण पुन: दोपहर एक बजे से लेकर शाम छह बजे तक आपूर्ति ठप रही. इस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मानगो के आधे हिस्से में जलापूर्ति बाधित रही. हालांकि इस दौरान विभाग की ओर से कंडक्टर अौर उपकरण (इंश्यूलेटर, ब्रेकर,स्वीच आदि) बदलने का काम किया गया. इधर, बिजली विभाग ने मानगो काली मंदिर से जुड़े फीडरों में मंगलवार को बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए चार घंटे पावर शट डाउन लिया है.इन क्षेत्रों में कटी रही बिजली : सुबह दस बजे से लेकर शाम छह बजे तक चेपा पुल फीडर, आजादबस्ती, जाकिरनगर, एमजीएम, एनएच से सटे बालीगुमा, भिलाई पहाड़ी, पटमदा, बोड़ाम के दर्जनों ग्रामीण इलाकाें में.वर्जन“ मानगो काली मंदिर फीडर में बिजली की थोड़ी समस्या आ गयी थी, जिसे शाम तक दुरूस्त किया गया है. कुछ काम बाकी है, इसे मंगलवार को शट डाउन लेकर पूरा किया जायेगा. – सिद्धार्थ शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल
Advertisement
मानगो : आधे हस्सिे में आठ घंटे कटी रही बिजली
मानगो : आधे हिस्से में आठ घंटे कटी रही बिजली -एक लाख आबादी दिन भर रही परेशान-जलापूर्ति बाधित, रूटीन कामकाज पर असर पड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचांडिल पावर ग्रिड से जुड़े मानगो पारडीह काली मंदिर पावर सब स्टेशन के 33 हजार हाइटेंशन मेनलाइन में गड़बड़ी के कारण सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement