जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा परिसर में खड़ी एक्सयूवी कार का शीशा तोड़कर नौ लाख रुपये उड़ा लिया गया. इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाने में करने पहुंचे ठेकेदार पर शक जाहिर करते हुए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. हालांकि बाद में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी खंगाला. हालांकि, देर रात तक एफआइआर नहीं की गयी थी.
जुगसलाई एमइ स्कूल रोड निवासी सुशील अग्रवाल टाटा स्टील के कंवर्सन के ठेकेदार है. उनका मार्बल सप्लाइ का बिजनेस है. वे गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से नौ लाख रुपये निकालकर गाड़ी में रखे. इस दौरान एक मिस्त्री आ गया. बैंक प्रबंधक ने सुशील अग्रवाल से बैंक की छत रिपेयरिंग कराने की बात कही थी.
इस कारण सुशील अग्रवाल मिस्त्री को लेकर बैंक की छत पर गये. उसे काम समझाने के बाद प्रबंधक से मिलते हुए बाहर निकले. वापस गाड़ी के पास पहुंचे, तो देखा कि चालक सीट के बगल वाली सीट का शीशा टूटा हुआ है. गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग गायब है. वे आनन- फानन में प्रबंधक के पास गये. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. मौके पर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी खंगाला, लेकिन सुराग नहीं मिला. देर रात तक एफआइआर लेने से बिष्टुपुर पुलिस बचती रही. व्यापारी कहीं फरजी केस तो दायर नहीं कर रहा है, इसे लेकर पूछताछ करती रही. डीएसपी जेसिंता केरकेट्टा ने मामले को खुद देखा और कार्रवाई तेज करायी.