29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज नहीं चलेंगे मिनी बस और टेंपो

जमशेदपुर: मिनी बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती अौर जांच के नाम पर परेशान करने के विरोध में गुरुवार को शहर में टेंपो अौर मिनी बस परिचालन बंद रहेगा. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने बताया टेंपो चालक संचालक संघ एवं मिनी बस एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में गुरुवार […]

जमशेदपुर: मिनी बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती अौर जांच के नाम पर परेशान करने के विरोध में गुरुवार को शहर में टेंपो अौर मिनी बस परिचालन बंद रहेगा. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने बताया टेंपो चालक संचालक संघ एवं मिनी बस एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में गुरुवार को मिनी बस एवं टेंपो का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया.

बैठक में कहा गया कि दोनों यूनियन ने संयुक्त रूप से 6 अक्तूबर को उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उस पर संज्ञान नहीं लिया गया. वार्ता के लिए भी नहीं बुलाया गया. गुरुवार की सुबह 9.30 बजे टेंपो चालक, मिनी बस कर्मचारी, परिचालक साकची आम बागान मैदान में जुटेंगे. 12 बजे उपायुक्त कार्यालय में मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे. उपायुक्त से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर टेंपो चालक अौर मिनी बस परिचालक आगे के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे. गुरुवार को होने वाला एक दिवसीय हड़ताल-बंद शांतिपूर्ण होगा. किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की जायेगी.

बंद में शामिल नहीं होंगे स्कूली वाहन, प्रशासन से मांगी सुरक्षा : बंद में स्कूली वाहन चालक नहीं शामिल होंगे. जमशेदुपर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर इसकी जानकारी दी है. श्री मंडल ने कहा है कि बच्चों की परीक्षा को देखते हुए टेंपो चालकों की हड़ताल में स्कूली वाहन नहीं शामिल होंगे. समिति ने आशंका जतायी है कि बच्चों को स्कूल पहुंचाने अौर स्कूल से ले जाने के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है. श्री मंडल ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

टेंपो बंद का विरोध प्रशासन करे कार्रवाई
झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर गुरुवार को जबरन टेंपो बंद करने का विरोध किया है. डॉ पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन यातायात समस्या से निजात अौर राजस्व में वृद्धि के लिए शहर के टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती कर रही है. यूइससे पार्किंग-नो पार्किंग की समस्या से चालकों को निजात मिलेगा. आठ अक्तूबर के बंद में यूनियन शामिल नहीं होगी. यूनियन के चालक टेंपो चलायेंगे. इस दौरान चालकों को किसी प्रकार की क्षति पहुंचायी जाती है, तो प्रशासन कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें