जमशेदपुर: जमशेदपुर के पूर्व डीएसइ सुशील कुमार पर लोकायुक्त का डंडा चला है. जमशेदपुर में उनके पदस्थापन के दौरान लिये गये सभी महत्वपूर्ण फैसले की जांच की जायेगी.
इस जांच के लिए लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है और तत्काल पूर्व डीएसइ सुशील कुमार के मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. डीएसइ पर उनके कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यक शिक्षकों को बकाया एरियर देने के नाम पर शिक्षकों से पैसे लेने का आरोप है. इसके अलावा कई अन्य मामले में भी उन पर जांच करने का आदेश दिया गया है.
विज्ञान शिक्षकों के ग्रेड बढ़ोतरी करने के मामले में भी जांच की जा रही है. इसके लिए रांची में एक अलग से टीम का गठन किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व डीएसइ सुशील कुमार जमशेदपुर में 23 सितंबर 2009 से लेकर 30 जून 2012 तक पदस्थापित थे. फिलहाल वे लातेहार में डीएसइ हैं.