जमशेदपुर: राजधानी, शताब्दी के फस्र्ट क्लास एसी और एग्जक्यूटिव क्लास में दी जा रही फ्राइ मछली और पराठा पर रोकने लगाने की तैयारी है. यात्री को अब गरम रोटी के साथ पौष्टिक और कॉम्बो भोजन मिलेगा.
इसकी सिफारिश रेलवे ने कर दी है. रेलवे के भोजन मामलों के एक पैनल ने अपव्यय रोकने के लिए यह कदम उठाने की बात कही है. रेलवे यात्रियों को ब्रांडेड, ताजी व पौष्टिक भोजन परोसेगा. इसके लिए रेलवे ने एग्मार्क अनुमोदित उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने और इसकी क्लोज मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी ट्रेन प्रबंधक को सौंपी है.
टोल फ्री नंबर
राजधानी, शताब्दी के यात्रियों को अगर खराब भोजन परोसा जाता है, तो वह टोल फ्री नंबर 1800111321 पर शिकायत कर सकता है. यहां बता दें कि राजधानी के टिकट में यात्री के नाश्ता- भोजन की राशि समाहित रहती है.