अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन 134 करोड़ रुपये से अधिक बोनस देने को राजी नहीं है. इसके लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं आ रहे हैं. बताया गया कि यूनियन 193.34 करोड़ से कम बोनस लेने पर राजी नहीं है. पदाधिकारियों से पूछा गया कि ऐसी परिस्थिति में क्या किया जाये. इस पर पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कहा कि यूनियन को प्रबंधन के समक्ष यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि पिछली बार मिली बोनस 193.34 करोड़ से कम राशि पर समझौता नहीं कर सकते हैं. उसके बाद प्रबंधन अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.
Advertisement
टाटा स्टील. अब तक हुई वार्ता को लेकर यूनियन अध्यक्ष ने की आपात बैठक
जमशेदपुर: टाटा स्टील कर्मचारियों के बोनस पर संकट उत्पन्न हो गया है. बोनस को लेकर चल रही वार्ता के संबंध में जानकारी देने के लिए यूनियन अध्यक्ष ने शुक्रवार को पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलायी. बैठक में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी ने प्रबंधन के साथ चल रही बोनस […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील कर्मचारियों के बोनस पर संकट उत्पन्न हो गया है. बोनस को लेकर चल रही वार्ता के संबंध में जानकारी देने के लिए यूनियन अध्यक्ष ने शुक्रवार को पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलायी. बैठक में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी ने प्रबंधन के साथ चल रही बोनस वार्ता के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति नाजुक है.
बोनस को लेकर बुलायी गयी बैठक में यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, भगवान सिंह, सहायक सचिव सतीश सिंह, कमलेश सिंह, डीके उपाध्याय, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement