घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. देर रात मुआवजे की मांग पर गोलमुरी थाना में हंगामा किया गया. थाना प्रभारी सतेंद्र द्वारा दाह संस्कार के लिए 20000 रु. आर्थिक मदद का आश्वासन पर लोगों ने हंगामा शांत किया. इससे पूर्व स्थानीय लोग घटना के बाद जय प्रकाश को लेकर टिनप्लेट अस्पताल पहुंचे, वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
हादसे में एबीएम छात्र की मौत, सड़क जाम
जमशेदपुर: साइकिल से कॉलेज जा रहे जय प्रकाश प्रसाद (16) की टेंपो के धक्के से मौत हो गयी. छात्र संगठनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोलमुरी थाना में हंगामा करने के बाद गोलमुरी चौक को करीब एक घंटे तक जाम कर िदया. डीएसपी अनिमेष नैथानी द्वारा मुआवजा राशि 10 हजार देने के बाद मामला […]
जमशेदपुर: साइकिल से कॉलेज जा रहे जय प्रकाश प्रसाद (16) की टेंपो के धक्के से मौत हो गयी. छात्र संगठनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोलमुरी थाना में हंगामा करने के बाद गोलमुरी चौक को करीब एक घंटे तक जाम कर िदया. डीएसपी अनिमेष नैथानी द्वारा मुआवजा राशि 10 हजार देने के बाद मामला शांत हुआ. सड़क जाम के दौरान गोलमुरी थाना के जमादार पासवान व जाम कर रहे छात्राें के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई, जिसे वहां मौजूद पुिलसकर्मियों ने शांत कराया. गोलमुरी केबुल टाउन सौर्या गेस्ट हाउस के पास शाम साढ़े पांच बजे की है. जय प्रकाश झगरु बगान, रोड नंबर तीन शिव मंदिर के समीप रहता था. वह एबीएम कॉलेज के इंटर का छात्र था. बताया जाता है कि जय प्रकाश के साथ उसका कोई मित्र भी था, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है.
सूचना पाकर जय प्रकाश के पिता शारदानंद प्रसाद, कॉलेज के प्राचार्य एसके तिवारी, मकान मालिक श्रवण औ झारखंड छात्र मोरचा के विकास सिंह, अरुण मुर्मू, रजनी दास, एबीएम कॉलेज का अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे समेत कई लोग टीएमएच में पहुंचे. प्राचार्य ने जय प्रकाश के परिजनों को मदद का अाश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement