जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह रहेंगी. घाटशिला अनुमंडल में विधि व्यवस्था के प्रभार में घाटशिला एसडीअो तथा एसडीपीअो रहेंगे तथा धालभूम अनुमंडल में एसडीअो अौर संबंधित डीएसपी रहेंगे. शहर में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में सिटी एसपी चंदन झा तथा एडीएम बाल किशुन मुंडा रहेंगे.
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच मनायी जायेगी बकरीद रैफ, क्यूआरटी फोर्स होगी तैनात
जमशेदपुर: ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शहर में क्यूआरटी फोर्स व रैफ तैनात करने की तैयारी की गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें मानगो, साकची, सीतारामडेरा, गोलमुरी, बर्ममाइंस, कदमा, जुगसलाई, टेल्को, पोटका एवं मुसाबनी […]
जमशेदपुर: ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शहर में क्यूआरटी फोर्स व रैफ तैनात करने की तैयारी की गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें मानगो, साकची, सीतारामडेरा, गोलमुरी, बर्ममाइंस, कदमा, जुगसलाई, टेल्को, पोटका एवं मुसाबनी क्षेत्र को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए विशेष ध्यान देने, अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, कट्टरपंथी अौर सांप्रदायिक तत्वों पर विशेष निगरानी अौर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने कहा गया है.
बकरीद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकमिर्यों तथा 122 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है. जिसमें कुल 200 हवलदार (शहर में 136 ग्रामीण में 64) , 8 सौ सशस्त्र पुलिसकर्मी (शहर में 544 व ग्रामीण में 256), 522 लाठी पुलिसकर्मी (शहर में 346 व ग्रामीण में 146) तथा 51 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी अौर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति 24 से 25 सितंबर तक रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में चार-चार दंडाधिकारी तथा घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में नौ दंडाधिकारियों प्रतिनियुक्त हुए हैं.
शहर को छह जोन में बांटा गया
जमशेदपुर. शांति व्यवस्था के लिए शहर को छह जोन में बांटा गया है. सभी छह स्थानों पर क्यूआरटी फोर्स तैनात रहेगी. साकची मसजिद के पास क्यूआर्टी 1, मानगो में क्यूआर्टी 2, धातकीडीह-शास्त्रीनगर में क्यूआर्टी 3, जुगसलाई-परसुडीह-बागबेड़ा में क्यूआरर्टी 4, सिदगोड़ा- सीतारामडेरा-साकची में क्यूआर्टी 5 एवं टेल्को-गोलमुरी-बर्ममाइंस में क्यूआर्टी 6 को पुलिस पदाधिकारियों के साथ तैनात किया गया है. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष अौर घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में अश्रु गैस दस्ता, अग्निशाम दस्ता, प्लास्टिक पैलेट युक्त बल को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement