आदित्यपुर : झारखंड राज्य आवास बोर्ड जमशेदपुर अंचल के सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता बीके लाल व तत्कालीन कर्मचारी तारीक हुसैन के खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार आवास बोर्ड के वर्तमान कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ओझा ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है.
उक्त पदाधिकारी व कर्मचारी ने वर्ष 1999 में शिव मंगल प्रसाद सिन्हा नामक व्यक्ति के नाम पर एमआइजी प्लॉट आवंटित किया था, जिनकी मृत्यु 1984 में ही हो गयी थी. इतना ही नहीं उसी भूखंड को 2007 में मृत आवंटनधारी के पुत्र विजय कुमार के नाम पर नामांतरण भी कर दिया गया. श्री कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.